Breaking News

बजा चुनावी बिगुल, यूपी में 11 फरवरी से चुनाव शुरु

नई दिल्ली. आगामी पांच राज्यों (यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब) में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों का पूरा खाका देश के सामने रखा साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने इन राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया।
@गोवा (40 सीटें) में नोटिफिकेशन 11 जनवरी, नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी बुधवार, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, नाम वापसी 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।
@पंजाब (117 सीटें) 11 जनवरी को नोटिफिकेशन, नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, नाम वापसी 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।
@उत्तराखंड (70 सीटें) 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, नामांकन की अंतिम तारीख 27 जनवरी, स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी, नाम वापसी 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान।
@मणिपुर (60 सीटें) पहला फेज (38 सीटें) 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी, स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, नाम वापसी 18 फरवरी, 4 मार्च 2017 को मतदान।
@दूसरा फेज (38 सीटें) 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, नामांकन की अंतिम तारीख 18 फरवरी, स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, नाम वापसी 22 फरवरी, 8 मार्च 2017 को मतदान।
@उत्तर प्रदेश (403 सीटें) चार चरणों में चुनाव पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, नामांकन की अंतिम तारीख 18 फरवरी, स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, नाम वापसी 22 फरवरी, 8 मार्च 2017 को मतदान।
@यूपी में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 11 मार्च को इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती होगी।
@जैदी ने बताया कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, मणिपुर का 18 मार्च 2017, पंजाब 18 मार्च 2017,
@उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत वोटरों के पास वोटर आइडी कार्ड हैं। इन पांच राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटें हैं।
@23 सीटें रिजर्व सीटें हैं। इन इलाकों में 1.85 लाख वोटिंग स्टेशन होंगे। ईवीएम का प्रयोग सभी राज्यों में होगा। जिन इलाकों में महिलाओं पुरुषों के साथ असहज हैं वहां पर उनके लिए अलग पोलिंग बूथ की व्यवस्था की जाएगी।
@चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग इस बार वोटर गाइड का प्रयोग करेगा जिसके जरिए सभी को मतदान के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटिंग कंपार्टमेंट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी।
@जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में प्रत्याशी 25 लाख रुपये खर्चा कर सकेंगे जबकि गोवा और मणिपुर में यह राशि 20 लाख रुपये रहेगी। इसके अलावा यूपी-पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रखी गई है। इसके अलावा 20 हजार से ऊपर का खर्च सिर्फ चेक और खातों से किया जाएगा। पेड न्यूज पर होगी चुनाव आयोग की नजर होगी। चुनाव आयोग ने इस बार उन चैनल पर नजर रखने की तैयारी की है जिनमें राजनेताओं का मालिकाना हक है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines