अनुराग सिंह : पर क्या आप बता सकते हैं कि 72825 भर्ती के नेता कौन हैं .....................

72825 शिक्षक भर्ती में चयन विवाद , टेट मेरिट की सुरक्षा के लिए अगली सुनवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय में 22 फ़रवरी को है ,,,इस बीच संघर्ष के साथी रहे और लड़ाई में अगुवा रहे लोगों का उद्देश्य क्या है ,ये सबसे पहले जानना जरूरी है ,,, आप शिक्षक बनना चाहते हैं ,,, आप नेता और विधायक बनना चाहते हैं ,,,
आप करोड़पति बनना चाहते हैं ,,, आप क्या बनना चाहते है ???
शिक्षामित्रों के नेता गाज़ी इमाम आला और जितेंद्र शाही हैं ,,,, अचयनितों के नेता हिमांशु राणा , मयंक तिवारी , दुर्गेश प्रताप सिंह हैं ,,, पर क्या आप बता सकते हैं कि 72825 भर्ती के नेता कौन हैं जो इसकी सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं ,,,, अभी कल हमने सुना एक नेता जी कह रहे थे कि हम 72825 , 29334 , बीटीसी , अचयनित और शिक्षामित्रों सबके लिए लड़ेंगे ,,, हम महान हैं ,, आप सब हमारी हेल्प करें ,,, कम से कम 10 लाख के 4 अधिवक्ता की जरूरत है ,,, जल्दी पैसे दें ,😂😂😂,,,
पूरे कुनबे को मूर्ख बनाने वालों को चुनौती देता हूँ ,,, अपने अपने फेसबुक और व्हाट्स-अप वाल पर खुलकर लिखें कि आप किसकी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं ,,, कृपया जनता को मूर्ख बनाना बंद करें ,,,, 4 साल का संघर्ष सिर्फ इन 10-15 स्वयंभू नेताओं की बपौती नहीं है ,,, पूरे प्रदेश के हज़ारों साथियों के खून पसीने की कमाई को लूट कर इन मुकदमों को लड़ा गया है ,,, खुद को सार्वजनिक रूप से पारदर्शिता के साथ स्पष्ट करें कि आपकी लड़ाई किसके लिये है ,,, जनता मूर्ख नहीं है ,,,शब्द बुरे लगें तो हमें क्षमा कीजियेगा ,,, लेकिन आखिर कब तक शान्त रहा जाये ,,, क्या इतने संघर्ष के बाद मिली नौकरी गवाने के बाद हम जागेंगे , जब हमारे हाथ में कुछ नहीं बचा होगा ,,,
इसके लिए लड़ने वालों को पैसे जरूर दें ,,, क्योंकि बिना पैसों के हमारी लड़ाई कौन लड़ेगा ,,, लेकिन ये जान तो लीजिये कि आपके पैसों से आपको अमृत पिलाया जायेगा या मीठा ज़हर ,,, धन्यवाद 🙏🙏🙏
----------------- अनुराग सिंह ( जनवरी 2012 से 72825 भर्ती को टेट मेरिट से कराने हेतु अनवरत संघर्षरत एक अदना सा सिपाही )
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines