Breaking News

..जब बेसिक शिक्षा में हुए आदेश पर आदेश

पीलीभीत : सर्व शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक के तबादला आदेश होने के बाद बीएसए ने अपना आदेश कर दिया, जो नियम विरुद्ध प्रतीत हो रहा है। आदेश पर आदेश होने से शिक्षकों में हलचल है।
1बेसिक शिक्षा विभाग में समेकित शिक्षा योजना, बालिका शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा व प्रशिक्षण आदि के लिए जिला समन्वयकों की तैनाती है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन कराते हैं। बेसिक शिक्षा
विभाग के जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) मधुबाला रानी तैनात हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने 15 दिसंबर को बरेली जनपद के लिए तबादला किया था, इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसहूद अख्तर अंसारी ने अपना एक आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया कि 17 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है। जनपद बरेली में प्रतिनियुक्ति पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। अग्रिम आदेशों तक जिला समन्वयक प्रशिक्षण का कार्य भी देखती रहेगी। आदेश पर आदेश कर नियमों का उल्लंघन किया गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines