Breaking Posts

Top Post Ad

UP Board: यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश से होंगी प्रभावित, हो सकता है कार्यक्रम में बदलाव

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा और मौसम के बीच मानो रस्साकशी चल रही है। परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही मौसम का उतार-चढ़ाव तेज हुआ है। ठंड के कारण कई दिनों से स्कूल-कॉलेज तक बंद चल रहे हैं। ऐसे हालात में प्रदेश के 10 मंडलों के विद्यालयों में परीक्षा कराने में दिक्कत हो रही है।
परीक्षा पूरी होने में विलंब के आसार हैं। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा को लेकर पहले से असमंजस बना है, अब प्रायोगिक परीक्षाएं तय समय पर पूरी कराना मुश्किल हो रहा है। परिषद सचिव ने पिछले माह प्रायोगिक परीक्षा की जिन तारीखों का एलान किया था उसी के अनुरूप इम्तिहान शुरू हुआ। पहले चरण के करीब सात हजार परीक्षकों को लगाया गया है। परीक्षाएं शुरू होने के बाद से ठंड बढ़ने के कारण स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, देवीपाटन, बस्ती एवं गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं पांच जनवरी तक पूरी होनी है, लेकिन इसमें विलंब होने के आसार हैं। कुछ कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम तय होने के कारण परीक्षार्थी कॉलेज बंद होने के बाद भी बुलाए गए थे, लेकिन शीतलहर में प्रशासनिक अफसरों के निर्देश पर सभी परीक्षार्थियों को वापस लौटा दिया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook