RAILWAY EXAM: एसटीएफ की निगरानी में होगी इसबार रेलवे भर्ती की परीक्षा

 इलाहाबाद : अगले हफ्ते होने वाली रेलवे की नान टेक्नीकल पापुलर कटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा एसटीएफ की निगरानी में होगी। यह परीक्षा प्रदेश के चार शहरों में 12 सेंटरों पर होगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद नान टेक्नीकल पापुलर कटेगरी के पदों पर भर्ती कर रहा है। दिसंबर में इसकी प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था।
उसमें 42972 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब इसकी मेंस परीक्षा 17, 18 और 19 जनवरी को इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और ग्वालियर के 12 सेंटरों पर होगी। 17 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार को अभ्यर्थियों को मिले। इसी तरह 18 और 19 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रवेश 14 और 15 जनवरी मिलेगा। परीक्षा केंद्रों पर या हाईटेक तरीके से बाहर से नकल न होने पाए, इसलिए एसटीएफ भी इसकी निगरानी करेगी। आरआरबी के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद अभ्यर्थियों की इंट्री होगी। नकल कराने वालों को पकड़ने के लिए एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी। इसके लिए उन्होंने यूपी पुलिस से बात की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines