latest updates

latest updates

UP ELECTION 2017: यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में चुनाव, यह है चुनाव की तारीख, मतगणना 11 मार्च को

लखनऊ (जेएनएन)। यूपी की 403 सीटों का चुनाव सात चरणो में होगा। उत्तर प्रदेश में मतदान 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4 और 8 मार्च को तथा मतगणना 11 मार्च को होगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव पहले चरण में मेरठ मंडल के जिलो में होगे चुनाव। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, 1 जनवरी 2017 तक यूपी में 13, 85, 17, 026 वोटर्स हैं। वोटर्स की फाइनल लिस्ट 12 जनवरी को जारी की जाएगी।
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 100 प्रतिशत वोटरों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं। ईवीएम का प्रयोग सभी राज्यों में होगा. जिन इलाकों में महिलाओं पुरुषों के साथ असहज हैं वहां पर उनके लिए अलग पोलिंग बूथ की व्यवस्था की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी। साथ ही चुनाव आयोग इस बार वोटर गाइड का प्रयोग करेगा जिसके जरिए सभी को मतदान के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटिंग कंपार्टमेंट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी। जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी। उत्तर प्रदेश में प्रत्याशी 25 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।
यह है चुनाव की तारीख

यहां 7 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण- 11 फरवरी, दूसरा चरण- 15 फरवरी, तीसरा चरण- 19 फरवरी, चौथा चरण- 23 फरवरी, पांचवां चरण- 27 फरवरी, छठा चरण- 4 मार्च, सातवां चरण- 8 मार्च।
चरण 1- 73 विस क्षेत्र के 15 जिले- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज।
चरण 2- 67 विस क्षेत्र के 11 जिले- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं।
चरण 3- 69 विस क्षेत्र के 12 जिले- फर्रुखाबाई, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर।
चरण 4- 53 विस क्षेत्र के 12 जिले- प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली।
चरण 5- 52 विस क्षेत्र के 11 जिले- बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर।
चरण 6- 49 विस क्षेत्र के 07 जिले- महाराजगंज, कु शीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया।
चरण 7- 40 विस क्षेत्र के 07 जिले- गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर।
यह होंगे प्रत्याशी के लिये शर्तें
- कोई बकाया नहीं, इसका सर्टिफिकेट देना होगा।
- बिजली, पानी, बकाया, किराया का सर्टिफिकेट
- यूपी में कैंडिडेट 28 लाख खर्च कर सकेंगे।
- 20 हजार का चंदा लोन-चेक ड्राफ्ट से लेना होगा।
- 20 हजार से ज्यादा का खर्च चेक से करना होगा।
- कैंडिडेट को फोटो देना जरूरी होगा। बताना होगा कि वो विदेशी नागरिक नहीं होगा।
- टीवी का प्रचार चुनाव खर्च में जुड़ेगा। कैंडिडेट्स को अपना अकाउंट खुलवाना होगा।
यह होगा पहली बार
- करीब 13 करोड़ वोटर्स यूपी में वोट डालेंगे।
- रंगीन वोटर गाइड सभी परिवार को स्लिप के साथ दिए जाएंगे।
- हर पोलिंग स्टेशन के बाहर पोलिंग असिस्टेंस बूथ होगा।
- ईवीएम पर नोटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में दलीय स्थिति
उत्तर प्रदेश में फिलहाल समाजवादी पार्टी की सरकार है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं। यूपी में पार्टियों के पास हैं इतने सिटिंग एमएलए-
कुल सीट: 403
समाजवादी पार्टी- 203
बहुजन समाज पार्टी- 80
भारतीय जनता पार्टी- 40,
कांग्रेस- 28
राष्ट्रीय लोकदल के पास- 8
पीस पार्टी- 4
अन्य- 11
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates