20 लाख रोजगार, महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण: सपा-कांग्रेस का साझा संकल्प पत्र जारी संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

प्रदेश में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने शनिवार को अपना 10 सूत्रीय साझा संकल्प पत्र जारी किया। सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां साझा प्रेस कांफ्रेंस में ‘‘प्रगति के 10 कदम, प्रतिबद्ध हैं हम’ संकल्प पत्र जारी किया।
इस संकल्प पत्र में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिये रोजगार की गारंटी देने का भी वादा किया गया है।
20 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दकिसानों को कर्ज से राहतदकिसानों को सस्ती बिजली और फसल के उचित दाम दिलानादएक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रपए मासिक पेंशनदशहरी गरीबों को 10 रपए में दिन का भोजनदमहिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसद आरक्षण दमहिलाओं को पंचायत और स्थानीय चुनाव में 50ù आरक्षणदपांच साल में हर गांव में बिजली, पानी और सड़क की उपलब्धता सुनिश्चित कराना दकक्षा नौ से 12 तक की सभी छात्राओं और मेधावी छात्रों को मुफ्त साइकिलददलित तथा पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त घर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines