आप लोगों को अवगत कराना है कि आने वाला 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में, शिक्षा मित्र के समायोजन /बी एड टी ई टी नियुक्ति पर फाइनल सुनवाई होने जा रही है।
(1) पी चिदंबरम जी सांसद, पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार व सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
(2) रूपेन्द्र सिंह सूरी जी, सिनिअर बरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट वार एसोसिएशन।
इन दो महारथियों को 22 फरवरी के लिए आशिर्वाद प्राप्त कर लिया गया है।
और पहले से ही संगठन की तरफ से केस देख रहे।
** अमित सिब्बल जी, सिनिअर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
** प्रयाग ति्पाठी जी सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
को लगातार हायर करते चले आ रहे हैं, और 22 में भी यह खडे होंगें।
मित्रों उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।
व संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ प्र ।
के तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 22 फरवरी के सुनवाई के लिए सरकार के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ताओ को खडा किया जाय जिसमें :-
** के के बेडुगोपाल जी सरकार के तरफ से
** राजू राम चन्द्रम जी बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से खडे हो इसके लिए भी संगठन पूरी तरह से तैयारी में लगा हुआ है।
** मित्रों आप लोगों को यह भी बता दें कि यदि और भी अच्छे अधिवक्ताओ को रखना पडे तो भी आवश्यकता के अनुसार हायर किया जाएगा।
** मित्रों आप लोगों को संगठन के तरफ से कुछ सुझाव भी देना चाहते हैं :-
मित्रो यह जो कुछ भी हो रहा है संगठन और आप लोगों के सहयोग के बल पर ही हो रहा है।
** आप सभी से अपील है इस सप्ताह न्यायिक शुल्क जमा कर दे।और कुछ चंन्द रूपयों के लिए बहानेबाजी न करें। क्यों कि इस लडाई में पैसों का बहुत बड़ा रोल है।
*** सभी मित्रों को किसी भी राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र पर अपने निजी विचारों को देने से बचे, संघे शक्ति सर्वदा, संगठन जिसने आप को शिक्षक का दर्जा दिलाया, अभी कुछ मित्रों को दिलाना भी है, इसलिए अपने निजी विचारों को न देकर।संगठन के विचारों का इंतजार करना चाहिए।यही सही होगा।
** सभी जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष आप लोगों को ध्यान देना होगा कि इस बार की सुनवाई एक,दो या तीन दिन भी चल सकता है यह कोर्ट या सुनवाई पर।डिपेंन्ड करता है, इसलिए न्यायिक शुल्क को दस दिन पहले जमा कर दें।किसी भी प्रकार का तैयारी करने में दिक्कत न आ सके, सुनवाई के एक दिन पहले न्यायिक शुल्क भेजने की आदत छोड़ दें तत्काल कुआं खोदने से पानी नहीं निकलता है इसलिए मित्रों हमारे दृारा दिये गये सुझावों व अपील पर पूर्णत: ध्यान दे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें लापरवाही समस्याओं को जन्म देता है।
नोट:- इस पोस्ट को पढ़कर सभी फेसबुक, वाटसप ग्रुपों पर शेयर जरूर कर दें।
सादर
आप का
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ /संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ प्र।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती को लेकर एक निर्णायक बहस
- सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए
- B Ed बेरोजगार अपने रोजगार और हितों के लिए जागरूक होने लगे, जो उनके हित की बात करे उसकी और
- 22 फरवरी को मेरिट के आधार पर बीएड-टीईटी एवं शिक्षामित्र प्रकरण का होगा फाईनल , 9 जनवरी के जजमेंट मे सुप्रीमकोर्ट ने किया स्पष्ट
- 22 फरवरी को होगा 3.50 लाख शिक्षक भर्तियों पर होगा निर्णायक फैसला, सुप्रीमकोर्ट में होगा रोजीरोटी का फैसला
(1) पी चिदंबरम जी सांसद, पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार व सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
(2) रूपेन्द्र सिंह सूरी जी, सिनिअर बरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट वार एसोसिएशन।
इन दो महारथियों को 22 फरवरी के लिए आशिर्वाद प्राप्त कर लिया गया है।
और पहले से ही संगठन की तरफ से केस देख रहे।
** अमित सिब्बल जी, सिनिअर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
** प्रयाग ति्पाठी जी सीनियर अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट।
को लगातार हायर करते चले आ रहे हैं, और 22 में भी यह खडे होंगें।
मित्रों उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।
व संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ प्र ।
के तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 22 फरवरी के सुनवाई के लिए सरकार के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ताओ को खडा किया जाय जिसमें :-
** के के बेडुगोपाल जी सरकार के तरफ से
** राजू राम चन्द्रम जी बेसिक शिक्षा परिषद के तरफ से खडे हो इसके लिए भी संगठन पूरी तरह से तैयारी में लगा हुआ है।
** मित्रों आप लोगों को यह भी बता दें कि यदि और भी अच्छे अधिवक्ताओ को रखना पडे तो भी आवश्यकता के अनुसार हायर किया जाएगा।
** मित्रों आप लोगों को संगठन के तरफ से कुछ सुझाव भी देना चाहते हैं :-
मित्रो यह जो कुछ भी हो रहा है संगठन और आप लोगों के सहयोग के बल पर ही हो रहा है।
** आप सभी से अपील है इस सप्ताह न्यायिक शुल्क जमा कर दे।और कुछ चंन्द रूपयों के लिए बहानेबाजी न करें। क्यों कि इस लडाई में पैसों का बहुत बड़ा रोल है।
*** सभी मित्रों को किसी भी राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र पर अपने निजी विचारों को देने से बचे, संघे शक्ति सर्वदा, संगठन जिसने आप को शिक्षक का दर्जा दिलाया, अभी कुछ मित्रों को दिलाना भी है, इसलिए अपने निजी विचारों को न देकर।संगठन के विचारों का इंतजार करना चाहिए।यही सही होगा।
** सभी जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष आप लोगों को ध्यान देना होगा कि इस बार की सुनवाई एक,दो या तीन दिन भी चल सकता है यह कोर्ट या सुनवाई पर।डिपेंन्ड करता है, इसलिए न्यायिक शुल्क को दस दिन पहले जमा कर दें।किसी भी प्रकार का तैयारी करने में दिक्कत न आ सके, सुनवाई के एक दिन पहले न्यायिक शुल्क भेजने की आदत छोड़ दें तत्काल कुआं खोदने से पानी नहीं निकलता है इसलिए मित्रों हमारे दृारा दिये गये सुझावों व अपील पर पूर्णत: ध्यान दे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें लापरवाही समस्याओं को जन्म देता है।
नोट:- इस पोस्ट को पढ़कर सभी फेसबुक, वाटसप ग्रुपों पर शेयर जरूर कर दें।
सादर
आप का
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ /संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उ प्र।
- शिक्षक भर्ती में 16A (16 क) संशोधन लाकर न्यूनतम योग्यता से छूट का अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिया जो कि NCTE एक्ट के सेक्शन 23(2) का खुला उल्लंघन
- शिक्षामित्रों के ये रहे वो कमजोर प्वाईट जिससे शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट मे अपना केस हार सकते है? गौर से पढ़े यह पॉइंट्स
- सातवें वेतन आयोग पर शिक्षक संघ का बड़ा ऐलान !
- 22 फ़रवरी की सुनवाई हेतु एक और वरिष्ठ अधिवक्ता हायर
- आइये अब थोड़ा 22 फरवरी की स्थितियों पर गौर करें ..........: यस के पाठक
- Income tax Planning : इस तरह करें टेक्स छूट की प्लानिंग
- 30 Jan की सुनवाई की कुछ महत्वपूर्ण बातें जो अभी तक किसी ने नही बताई
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments