अब 18 से 24 तक होंगी बेसिक की परीक्षाएं

लखनऊ : राजधानी में बेसिक शिक्षा से संबंद्ध स्कूलों की परीक्षाएं अब 18 मार्च से 24 मार्च तक होंगी। परीक्षा को शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। विभाग द्वारा जल्द जारी किए जाने की बात कही जा रही है।
मालूम हो कि कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाओं के लिए विभाग द्वारा 18 मार्च से 21 मार्च तक का समय प्रस्तावित था। इस दरम्यान रविवार के अवकाश समेत एक अन्य स्थानीय अवकाश के कारण परीक्षाएं प्रभावित हो रही थी, जिसके चलते विभाग द्वारा परीक्षा अवधि आगे की ओर बढ़ाने का निर्णय लिए गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि चार दिनों की अवधि में अवकाश के कारण परीक्षा कराने में समस्या आ रही थी। इस कारण 24 मार्च तक तारीख बढ़ाई गई है। अब बिना किसी रुकावट के परीक्षा हो सकेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines