Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

11 April : सरकार की तरफ से कोई अधिवक्ता न होने के कारण एक और फाइनल डेट मिल सकती है

Jrt साथियों, शुभ संध्या के साथ , संक्षिप्त संदर्भित कल अपने केस की सुनवाई माननीय ए. के गोयल व् यू. यू. ललित साहब की बेंच में होनी सुनिश्चित है, हमेशा की तरह कल भी अपना पक्ष सीनियर अधिवक्ता हेगडे साहब ही रखेंगे।

यहाँ आकर कुछ वास्तविकताएं स्पष्ट हुयी है हर वकील के जुबान से सिर्फ और सिर्फ एक ही लाइन निकल रही है कि गोयल साहब की बेंच में केस ज्यादा दिन नही चलेगा अर्थात अब स्पस्ट है कि कल की सुनवाई से केस की दिशा व् दशा निर्धारित हो जायेगी चूंकि सरकार की तरफ से कोई अधिवक्ता न होने के कारण एक और फाइनल डेट मिल सकती है, माता रानी की कृपा से हम आप सब को जल्द ही अपना हक मिलने वाला है । कृपया निम्न आशाएं न करे-
१- कोई भी अंतरिम आदेश नही होगा, और कल कोर्ट थोड़ा देर से शुरू होगी कारण स्वर्गीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश शोकसभा।
२- कल ही आर्डर आना असम्भव है लेकिन हा यदि अगली डेट की बेंच में गोयल साहब ही रहे तो आर्डर नही इतिहास् लिखा जाएगा।
३- उम्मीद न करे की संख्याबल जीतेगा, जीत अब सिर्फ और सिर्फ न्याय की ही होगी।
यहां यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि सरकारी वकील के हाजिर होने या न होने से सुनवाई पर कोई फर्क नही पड़ने वाला आगे माता रानी की कृपा...
" न्याय न्याय ही होता है"
#बस# यूं #ही#

शेष विस्तार कल....
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
9918835773
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts