टेट के समस्त याचियों के लिए कुछ विशेष बातें , यही सत्य और आखिरी रास्ता हैं की 24 feb तक के सभी याचियों को याची लाभ मिले

7 dec का आर्डर और 24 feb का आर्डर एकदूसरे से interconnected हैं, इसलिए या तोह दोनों साथ में अंदर होंगे या फ़िर 7 dec वाले भी बाहर आएंगे ,और जिस भी अढोक चयनित को ये भ्रम हैं की कोर्ट डिसिशन वापिस नहीं लेगा, तोह ये बात भी उतनी ही सत्य हैं की sc के द्वारा समानता के अधिकार का हनन कभी भी नहीं किया जा सकता
जो लोग 90/105 का को ही इस जॉब के योग्य मानते हैं वह भी भ्रम में हैं , क्योंकि ncte norms सभी 82/90 को जॉब के लिए योग्य मानता हैं , और 90 /105 का क्राइटेरिया सिर्फ कोर्ट का 72825 के सापेक्ष ह अतः 90/105 के भ्रमजाल में उलझना मूर्खता होगी
और यदि भर्ती 72825 के सापेक्ष बंद होगी तोह जनरल 115 तक ही जॉब पायेगा उससे निचे वाला नहीं क्योंकि सीट्स भर चुकी होंगी
अंतत यही सत्य और आखिरी रास्ता हैं की 24 feb तक के सभी याचियों को याची लाभ मिले, और सभी टीमों को इसके लिए ही लड़ना होगा , वरना 839 भी बहार होंगे और यदि भर्ती 72825 पर बंद होगी तोह 115 तक ही जनरल , 108 तक ओबीसी ,100 तक sc मित्र ही जॉब पाएंगे बाकि लोग नही
सीधी सी बात यह हैं की 24 feb तक समस्त याचियों की ट्रेनिंग करवा दो उसी भी सबकी भलाई हैं , अन्यथा जो याची 24 feb तक कवर हो चुके हैं और जिनकी जॉब अब निश्चित हैं अगर उसकी जॉब कोई भी चयनित छीनेगा तोह इसका बुरा अंजाम सब पर पूर्णतया पड़ना स्वाभाविक हैं
अंतत भगवन सभी याचियों का कल्याण हो
जय बजरंग बली जी ,जय श्री राम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines