सूचना न देने पर रोकी वेतनवृद्धि, छात्र-शिक्षक अनुपात की मांगी गयी थी सूचना

बदायूं : छात्र-शिक्षक अनुपात के लिए निर्धारित मानक से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती वाले अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो से 29 मई तक डाटा मांगा गया था, इसके बाद भी लापरवाही बरती गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के बाद भी 18 कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने सूचना मुहैया नहीं कराईं। उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित नहीं हो सकी और विभाग की छवि धूमिल हुई। जिसके चलते 18 प्रधानाचार्यों को जुलाई 2017 में देय वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध की गई है। साथ ही शनिवार को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines