शिक्षामित्रों के आंदोलन की रूपरेखा तैयार , 17 अगस्त से मांगे पूरी होने तक शिक्षामित्र करेंगे आंदोलन

स्वतंत्रता दिवस के बाद समयोजित शिक्षामित्र सड़कों पर उतरेंगे। शिक्षामित्रों व शिक्षकों के ज्यादातर गुटों ने हाथ मिलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रदर्शन 17 अगस्त से शुरू होंगे।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ समेत कई छोटे गुटों ने एक बैनर तले प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर ली है। 17 से 19 अगस्त तक जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर प्रदर्शन चलेंगे। वहीं 21 अगस्त से लखनऊ में प्रदर्शन की शुरुआत होगी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने भी 16 अगस्त को मुलाकात के लिए बुलाया है। संभावना है कि वह भी हमारे साथ आएंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) और कर्मचारी शिक्षक यूनियन से भी आंदोलन में साथ देने की बात चल रही है। शिक्षामित्रों ने 21 अगस्त से लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन का खाका तैयार किया है। ये आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। शिक्षामित्रों की मुख्य असहमति मानदेय को लेकर है। बीते दिनों विभागीय अपर सचिव राज प्रताप सिंह के साथ शिक्षामित्रों की बैठक हुई थी। बैठक में ढाई अंक प्रतिवर्ष वेटेज के साथ नवम्बर में टीईटी पर सहमति बनी थी। हालांकि मानदेय के लिए विभाग ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है लेकिन विभागीय बैठकों में सारे कानूनी दांव पेच जानने के बाद पहले ही तय हो चुका है कि 10 हजार रुपये से ज्यादा मानदेय शिक्षामित्रों को नहीं दिया जा सकता। लेकिन शिक्षामित्रों को वेतन की धनराशि ही मानदेय के रूप में चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को 1.37 शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines