Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति का ऐलान 22 को बनारस में मोदी जी को घेरेगे

शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति का ऐलान 22 को बनारस में मोदी जी को घेरेगे,👉समस्त जिलाध्यक्ष अपनी तैयारी आज से शुरु कर दे,,क्यो कि कल्यान समिति 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्राे के राेजी रोटी वापस लाने का संकल्प ले ली है,,
जिलाध्यक्ष महोदय सबसे पहले अब आप लोगो को बनारस में अपनी शक्ति दिखानी है,दिखा दो ,,,,और मेादी जी को 16 सितम्वर 2015  को किये गये  वादेा,का आडियाे,तथा विडियो का  प्रसारण भी सभी ग्रुप में,भेजते रहे,,संगठन प्रधानमंत्री,जी,के वादे का आडियो बनवाकर दो दिन पहले से रेलवे स्टेशन,,रोडवेज,काशी विश्वनाथ मंन्दिर,,बनारस के घाटो पर ,,तथा उन ग्रामो मे जहां इनका कार्यक्रम है,,प्रसारित करवायेगा,,जिससे भारत के सैलानियो सहित आम जनता को यह पता चल सके कि मोदी जी ने जो वादा किया था,,कि शिक्षामित्रेा के लिये हर कानून लाघ जायेगे,,तब जनता को भी पता चलेगा,कि,मोदी जी गलत है कि शिक्षामित्रो की जायज मांग,, मोदी जी,आपको मां गंगा की कसम,,भगवान भोले नाथ की कसम,,आप  सब जगह झूठ बोल सकते है,,लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में वादा करके मुकरना,मां गंगा आपको कभी नही मांफ करेगी,,काशी विश्वनाथ जी,उनको कदापि नही क्षम्य करेगे,जिन्होने शिक्षामित्रो को शिक्षक बनाने का वादा किया था,मोदी जी आप एक इन्सान है,,सुप्रीम कोर्ट आप से बडा़ नही है,,आप चाहेगे तो 1मिनट में अध्यादेश कानून बना देगे,क्यो कि कार्यपालिका के पास कानून बनाने की स्वंत्रत्रता है,,मेादी जी काग्रेस पार्टी ने जानबूझकर rte एक्ट में शिक्षामित्र सहीत पूरे भारत के संविदा कर्मी को केवल पैरा टिचर कह छोड़ दिया है,,जिससे कोर्ट में शिक्षामित्र अपने को शिक्षक सिध्द नही कर पा रहे है,,,मोदी जी इस कमी को दूर कर,,शिक्षामित्र को शिक्षक बना सकते है,,,,लेकिन इसके लिये यूपी के 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्र परिवार के हितो को देखना पडेगा,,,,क्योकि   यूपी ने आपको 5 सीट छोड़कर पूरी सीट आपको देकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया,,, 22 को शिक्षामित्र पूरी सालिनता के साथ आपके कार्यक्रम मे भाग लेगे,,और उम्मीद करेगे कि आप शिक्षामित्रो के साथ न्याय करेगे,,अगर नही करेगे तो पूरी भरे मंच में आपको काला झण्डा भी दिखायेगे,,,और मोदी जी मुर्दाबाद का नारा भी लगाने से पीछे नही हटेगे,,,     आपका,                           अनिल कुमार वर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति उoप्रo,l
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts