Shikshamitra : 10 हजार के मानदेय के प्रस्ताव पर शिक्षामित्र भड़के, प्रदर्शन

धामपुर(बिजनौर)। संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया की प्रदेश सरकार द्वारा ठीक से पैरवी न किए जाने से सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक के रूप में हुए समायोजन को रद्द किया है। अब सरकार समान काम और समान वेतन का वादा करने के बाद भी मुकर गई है।
प्रदर्शनकारियों में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान ने प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्र विरोधी होने का आरोप लगाया।

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार और अपर मुख्य सचिव बेसिक राजा प्रताप सिंह ने आश्रम पद्धति के तहत समान काम-समान वेतन दिलाने के लिए पांच बार वार्ता हो चुकी है। पर सरकार ने वार्ता में सकारात्मक रुख अपनाने के बाद उनके साथ घोर वादाखिलाफी की है। सरकार केवल 10 हजार मानदेय का प्रस्ताव लाना चाहती है। जिसे प्रदेश के 1,70000 शिक्षामित्र स्वीकार नहीं करेंगे।
इस दौरान जयवीर सिंह, दिलावर सिंह, चंद्रप्रताप, सुुनील कुमार, बबीता रानी, रविता रानी, आदेश कुमारी, अर्चना सिंह, प्रीति ठाकुर, मनचल, मीनाक्षी , सुरेखा, गीता, कविता, गजेंद्र कुमार, पवन कुुमार, अनुज चौहान आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines