Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET : टीईटी परीक्षा मे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर

1. ‘रात-दिन’ शब्द में कौन सा समास है

(A) द्वंद्व समास

(B) द्विगु समास

(C) तत्पुरुष समास

(D) बहुव्रीहि समास

ANS: A

2. हाथी ‘धीरे-धीरे’ चल रहा है।’ इस वाक्य में ‘धीरे-धीरे’ है

(A) संज्ञा

(B) सर्वनाम

(C) विशेषण

(D) क्रिया-विशेषण

ANS: D

3. ‘कौआ’ का तत्सम है

(A) कोकिल

(B) कीर

(C) काक

(D) कपोत

ANS: C

4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘योगरुढ़’ है

(A) पानदान

(B) महाशय

(C) अलौकिक

(D) खटमल

ANS: D

5. ‘ओ’ का निर्माण हुआ

(A) अ + उ

(B) आ + इ

(C) अ + ओ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS: A
6. भाषा की सबसे छोटी इकाई है

(A) वर्ण

(B) शब्द

(C) व्यंजन

(D) स्वर

ANS: A

7. हिंदी शब्दकोश में ‘क्ष’ वर्ण का क्रम किस वर्ण के बाद आता है

(A) ह

(B) ख

(C) क

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

ANS: C

8. ‘शक-सम्वत्’ को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में भारत सरकार ने कब लागू किया था

(A) 21 मार्च, 1950

(B) 21 मार्च, 1955

(C) 22 मार्च, 1956

(D) 22 मार्च, 1957

ANS: D

9. ‘द्वार’ शब्द में प्रयुक्त ध्वनियाँ हैं

(A) द् द्व + आ + र् + अ

(B) द्व + आ + र् + अ

(C) व + द + आ + र् +अ

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

ANS: B

10. वह चाँद जैसा मुखड़ा अब नहीं दिखता। – इस वाक्य में चाँद जैसा मुखड़ा क्या है

(A) संज्ञा पदबन्ध

(B) विशेष पदबन्ध

(C) क्रिया-विशेषण पदबन्ध

(D) सर्वनाम पेंदबन्ध

ANS: B

11. मंत्री-परिषद संयुक्त रूप से उत्तरदायी होती है

(A) भारत के राष्ट्रपति के प्रति

(B) संसद के प्रति

(C) प्रधान मंत्री के प्रति

(d) भारत की जनता के प्रति

ANS: B

12. निम्न अनुच्छेदों में से कौन सा संविधान संशोधन-प्रक्रिया से संबंधित है

(A) अनुच्छेद-348

(B) अनुच्छेद-358

(C) अनुच्छेद-368

(D) अनुच्छेद-378

ANS: C

13. संविधान का उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है

(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(B) सर्वोच्च न्यायालय एवं सभी उच्च न्यायालयों द्वारा संयुक्त रूप से

(C) लोक सभा द्वारा

(D) संसद के दोनों सदनों द्वारा

ANS: D
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook