‘साहब! छुट्टी न मिली तो पत्नी छोड़ देगी’: अवकाश के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र

लखनऊ: पुलिसकर्मियों को छुट्टी न मिल पाने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह बात एक बार फिर सिपाही के पत्र से सामने आई है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही धर्मेद्र सिंह का छुट्टी के लिए दर्द छलक ही गया।

धर्मेद्र ने सहायक पुलिस अधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक प्रथम को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया। धर्मेद्र ने पत्र में लिखा है कि छुट्टी न मिल पाने के कारण पत्नी से मिले चार महीने से अधिक समय हो गया है, अगर छुट्टी नहीं मिलेगी तो पत्नी उसे छोड़ भी सकती है। पत्नी की इच्छा है कि कम से कम दस दिन का अवकाश लेकर घर जाऊं। आगे धर्मेद्र लिखते हैं कि पत्नी ने कहा है कि अगर दस दिन का अवकाश न मिले तो घर आने की जरूरत नहीं है।
धमेर्ंद्र ने 12 मई से दस दिन का अवकाश मांगा है। प्रतिसार निरीक्षक प्रथम राणा महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सिपाही की छुट्टी स्वीकृत कर दी गई है।