Breaking Posts

Top Post Ad

जिले के 222 समायोजित शिक्षामित्रों ने भरे विकल्प

महराजगंज : सदर बीआरसी के शिक्षा भवन में शुक्रवार को जिले के 222 समायोजित शिक्षामित्रों ने विकल्प भरे। विकल्प भरने के दौरान बीआरसी परिसर में चहल-पहल रही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने समायोजित शिक्षामित्रों का विकल्प भरवाने के लिए 12 खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से विकल्प भरने का कार्य शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला। समायोजित शिक्षामित्रों को अपने गांव व घर के समीप स्थित विद्यालयों में विकल्प भरने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक शिक्षामित्र को विकल्प के रूप में दो विद्यालयों का नाम भरना था। विकल्प भरने वाले शिक्षामित्रों को समायोजित करने के बाद शेष शिक्षामित्रों को भी विकल्प भरने के लिए शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जाएगी। सेवायोजन कार्यालय में 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से बेरोजगार मेला लगेगा। इस मेल में निजी क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। मेले में इंटर व स्नातक पास 21 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी बेरोजगारों को शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल व छाया प्रति साथ लेकर आना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी अखंड प्रताप ¨सह ने शुक्रवार को दी।

No comments:

Post a Comment

Facebook