शादीशुदा महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल व अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए 58 शिक्षामित्रों ने तीन-तीन स्कूलों का विकल्प दिया

 बलरामपुर : शादीशुदा महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल व अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए बीएसएस कार्यालय में दूसरे दिन शुक्रवार को भी काउंसि¨लग हुई। जिसमें 288 के सापेक्ष 58 शिक्षामित्रों ने तीन-तीन स्कूलों का विकल्प दिया।


शुक्रवार को बलरामपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा व रेहराबाजार के बीईओ ओपी कुशवाहा की देखरेख में काउंसि¨लग शुरू हुई। जिसमें पूर्व में मूल विद्यालय भेजी जा चुकी महिला शिक्षामित्रों ने नई तैनाती के लिए मनचाहे स्कूलों का विकल्प दिया। कार्यालय सहायक अनिल कुमार पांडेय व दिलेराम ने अभिलेखों का मिलान कर फाइल जमा की। बीएसए हरिहर प्रसाद ने बताया कि ससुराल व अन्य मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए महिला शिक्षामित्रों की काउंसि¨लग कराई गई। दो दिन हुई काउंसि¨लग में कुल 141 शिक्षामित्रों ने तीन-तीन स्कूलों का विकल्प दिया है।