इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में
प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने का पुराना शासनादेश
फिर निर्गत हुआ है।
इसमें चयन प्रक्रिया पुरानी समय सारिणी के अनुसार 28
फरवरी तक पूरा करने के कड़े निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक को दिए गए हैं। इस
माह प्रबंधन की आपत्तियों का निस्तारण होना है, अगले माह बेसिक शिक्षा
अधिकारी पद विज्ञापित करने का अनुमोदन करेंगे। 15 अक्टूबर तक पद का
विज्ञापन व 15 नवंबर तक चयन कार्यवाही होनी है। 31 जनवरी को बीएसए चयन का
अनुमोदन व 28 फरवरी को नियुक्ति पत्र निर्गत होना है।
0 Comments