UPTET 2018: सरकारी टीचर के लिए बंपर वेकन्सी, 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

अगर आपका ख्वाब सरकारी टीचर बनने का है, तो यह जल्द ही पूरा हो सकता है क्योंकि यूपी सरकार जल्द ही TET की परीक्षा आयोजित कराने वाली है, जिसके लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि UPTET 2018 की आधिकारिक घोषणा आज यानी 30 अगस्त को हो सकती है।



गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 95 हजार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए यूपी-टीईटी की परीक्षा कराएगी जाएगी।

UPTET से संबंधित ज़रूरी तारीखें:

1- यूपी-टीईटी की परीक्षा 28 अक्टूबर को कराई जाएगी.

2- इस परीक्षा के लिए 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकता है।

3- इस परीक्षा का रिजल्ट 20 नवंबर को रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है।

4- अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।