इलाहाबाद : अशासकीय माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक चयन की प्रक्रिया
फिर शुरू होने जा रही है। लंबे अंतराल के माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
ने शुक्रवार को बैठक में निर्णय लिया कि टीजीटी-पीजीटी 2011 के जिन विषयों
की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है, उनका साक्षात्कार आठ अक्टूबर
से होगा।
विषयवार विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। 1चयन बोर्ड
में इधर लंबे समय से चयन प्रक्रिया तेज नहीं हो पा रही थी, हालांकि दो
महीने पहले कुछ विषयों का साक्षात्कार कराया गया और उसके करीब एक माह बाद
रिजल्ट जारी किया गया। 12 जुलाई को चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2016 की
सितंबर माह में होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी साथ ही आठ विषयों के
पद निरस्त कर दिए हैं। तीन सितंबर से बेमियादी आंदोलन छेड़ने का अल्टीमेटम
दिया गया था। इसीलिए बैठक बुलाकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया
गया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक यानि
पीजीटी-टीजीटी 2011 के जिन विषयों के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित हो
चुके हैं उनका साक्षात्कार आठ अक्टूबर से कराया जाएगा। बोले, प्रवक्ता के
14 व स्नातक शिक्षक के आठ विषयों का रिजल्ट आ चुका है। कुल 22 विषयों का
क्रमवार साक्षात्कार चलेगा। इसका कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। इसके
अलावा अन्य विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित करने के
संकेत दिए हैं।
0 Comments