Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

व्यायाम शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, 3.37 लाख अभ्यर्थी

लखनऊ : व्यायाम शिक्षक परीक्षा रविवार को नौ जिलों में होगी। परीक्षा में एसटीएफ व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कड़ी नजर होगी ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो सके।
दो पालियों में होने वाली परीक्षा में करीब 3.37 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब जब आधे अभ्यर्थी पहली पाली में और शेष आधे दूसरी पाली में परीक्षा देंगे। इसके साथ ही पहली बार अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका के साथ अपना प्रश्नपत्र भी जमा करना होगा। उल्लेखनीय है कि नलकूप चालक परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। लिहाजा इस बार परीक्षा में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जिन जिलों में परीक्षा संचालित हो रही है, वहां आयोग के अधिकारी पहले ही पहुंच गए हैं। एसटीएफ की भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts