68500 शिक्षक भर्ती रिजल्ट में 37, कॉपी में मिले 87 अंक, भर्ती परीक्षा में अब तक 140 से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन में मिली गड़बड़ियां

इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम में फेल हुई किरन देवी स्कैन कॉपी में मिले अंकों से पास हो रही हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो हाईकोर्ट के आदेश पर 160 स्कैन कॉपियां परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जारी हुईं हैं, उनमें से से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ियां हैं।
किसी कॉपी में गलत जवाब पर भी अंक दिए गए हैं तो तमाम में ओवर राइटिंग होना सामने आया है। 1परिणाम में किरन देवी अनुक्रमांक 29300301540 को बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली। उसे रिजल्ट में 37 अंक देकर फेल घोषित कर दिया गया था, जबकि स्कैन कॉपी में 87 अंक दर्ज मिले हैं। भरत कुमार अनुक्रमांक 68700301263 को भी बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली थी। उसके प्रश्न संख्या 27 में गलत जवाब पर भी अंक मिला है। इसी तरह से मयंक कुमार जैन अनुक्रमांक 9390602541 को बुकलेट सीरीज ‘ए’ मिली उसे प्रश्न संख्या 28 का गलत जवाब देने पर पूरे अंक दिए गए हैं। साधना वर्मा अनुक्रमांक 6160201131 बुकलेट सीरीज ‘सी’ मिली, उसे कटिंग व ओवर राइटिंग वाले प्रश्नों के जवाब में अंक नहीं मिले हैं। जया राठौर अनुक्रमांक 8090100253 को बुकलेट सीरीज ‘ए’ मिली इसकी स्कैन कॉपी पर कटिंग व ओवर राइटिंग मिली है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में 13 ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब गलत हैं, उन पर भी अंक दिए गए हैं। अनूप कुमार सिंह व विशाल सिंह का कहना है कि ये प्रकरण सोमवार को उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखेंगे। शनिवार को कॉपी मुहैया कराई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week