एनबीटी सं, लखनऊ: सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए कई अभ्यर्थियों का जीवन ही दांव पर लग गया है। किसी की शादी अटकती दिख रही है तो किसी को बहनों की शादी करनी है। इन सबका एक ही सहारा नौकरी है। सूची से बाहर हुए कई अभ्यर्थियों ने इस तरह बयां किया अपना दर्द...
- UPTET 2018 के अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कम अंकों के बावजूद शिक्षामित्रों को मिलेगा नौकरी पाने का मौका
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत 923 अभ्यर्थियों को 15 सितम्बर 2018 तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने ट्वीट कर दी जानकारी
- 68500 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 41556 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु आयोजित काउंसलिंग में आवश्यक दस्तावेजों सूची व शपथपत्र का प्रारूप
- Download 41556 सहायक अध्यापकों के चयन / नियुक्ति हेतु अनंतिम चयन सूची
- बिग ब्रेकिंग: कुलभूषण मिश्रा की याचिका की तर्ज पर रिजवान अंसारी टीम के 13 याचियों को लेकर याचिका की सुनवाई हुई जिसमें सभी यात्रियों को काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति मिली
शहर के रोहित द्विवेदी एचसीएल में नौकरी करते थे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने के बाद वह नौकरी छोड़ दी। दिसंबर में शादी होनी है। रोहित का रहना है कि अगर शिक्षक भर्ती में चयन नहीं हुआ तो न शादी होगी, न दोबारा नौकरी कर पाऊंगा। कुल मिलाकर सड़क पर आ गया हूं।
8 साल से कर रहे संघर्ष
औरैया के शशांक ने बताया कि मेरे पिता की किराने की छोटी दुकान है। आठ साल से तैयारी कर रहा हूं। साल 2012 में चयन हुआ, लेकिन काउंसलिंग से बाहर हो गया। इस बार तो परीक्षा पास करने के बाद बाहर हो गया। मेरे पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं बचा है।
लगता है, खेती ही करूंगा
बलिया के जीतेंद्र ने बताया कि दो भाई हैं। दोनो इंटर तक पढ़ने के बाद खेती करते हैं। मैं ही उच्च शिक्षा तक पहुंचा तो सोचा, नौकरी कर लूं, लेकिन मुश्किल इसमें चयन हुआ। अब लगता है कि डिग्रियां ताखे पर रखकर मुझे भी खेती करनी पड़ेगी।
बहनों की शादी करनी है
झांसी के मनीश कुमार दीक्षित ने बताया कि दो साल का था, तब पिता चल बसे। दो बहने हैं और आय का श्रोत बस थोड़ी सी खेती है, जिससे बमुश्किल परिवार चलता है। शिक्षक भर्ती में चयन होने पर सोचा था कि लोन लेकर बहनों की शादी कर दूंगा, लेकिन अब यह सपना भी टूटता दिख रहा है।
एक साल के बच्चे के साथ प्रदर्शन
मथुरा की मेघा शर्मा ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर प्रदर्शन किया। मेघा ने बताया कि बच्चे को देखने वाला कोई नहीं है। इसलिए साथ लाना पड़ा। तीन बार रिजेक्ट हो चुकी हूं। बहुत मुश्किल से इस बार चयन हुआ, लेकिन अब भी हाथ से नौकरी फिसलती दिख रही है।
- महिला शिक्षामित्रों को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश, प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के 923 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन को हरी झंडी
- हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में होगी 137000 शिक्षकों की भर्ती
- उच्च शिक्षा : देश भर के कॉलेजों में 80 हजार से अधिक शिक्षक फर्जी, शिक्षकों पर लटकी तलवार
- 68500 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती से बाहर 5696 अभ्यर्थी रातों-रात लखनऊ रवाना
- 68500 शिक्षक भर्ती मामले पर अदालत ने लिया संज्ञान
- 95,444 सहायक अध्यापक भर्ती : प्राथमिक स्तर की टीईटी और अगली शिक्षक भर्ती में बीएड को मौका