शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बडि़यों की जांच के लिए उत्साह से पहुंचे, निराश हो लौटे

शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बडि़यों की जांच के लिए आई टीम से मिलने पहुंचे थे अभ्यर्थी
टीम के मेंबर्स दिनभर खंगालते रहे दस्तावेज, अभ्यर्थियों से नहीं हो सकी मुलाकात

ALLAHABAD: शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा रिजल्ट में गड़बडि़यों की जांच के लिए गुरुवार को एक बार फिर जांच कमेटी के मेंबर्स डायरेक्टर बेसिक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह और डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान वेदपति मिश्रा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पूरे दिन फाइलों को खंगाला और दस्तावेजों की जांच की. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों से भी जानकारी एकत्र की. जांच टीम के शहर पहुंचने की सूचना मिलते ही परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी भी वहां पहुंच गए. लेकिन अभ्यर्थियों की मुलाकात जांच टीम से नहीं हो सकी. इससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.

लखनऊ जाकर देंगे साक्ष्य
शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े साक्ष्य लेकर अभ्यर्थी लखनऊ जाएंगे. अभ्यर्थी अनूप सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी के अध्यक्ष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा साक्ष्य मांगे गए थे. जंाच कमेटी के मेंबर्स के परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंचने की सूचना पर अभ्यर्थी साक्ष्य देने पहुंचे थे. लेकिन उनकी मुलाकात कमेटी के मेंबर्स से नहीं हो सकी. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. अब अभ्यर्थियों ने तय किया है कि वे शुक्रवार को लखनऊ जाकर जांच कमेटी के अध्यक्ष से मिलेंगे और गड़बड़ी व फर्जीवाड़े से जुड़े साक्ष्य सौंपेगे. इस मौके पर अंकित वर्मा, अनिरूद्ध शुक्ला, आनंद जायसवाल, त्रिपुरारी पाण्डेय, अंकित तिवारी और संजय कुमार सिंह समेत अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे.