Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नए शिक्षकों की भर्ती के लिए डायट में काउंसलिंग शुरू

रायबरेली। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 41,566 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शनिवार को काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई।

पहला दिन होने की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक रही, जिससे गहमागहमी भी ज्यादा दिखी। काउंसलिंग के लिए डायट पहुंच चुके अभ्यर्थियों को वापस न लौटना पड़े, इसके लिए शाम 7.30 बजे तक काउंसलिंग कराई गई। जो अभ्यर्थी बाकी रह गए हैं, उन्हें रविवार को भी मौका दिया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिले को 416 सीटें मिली थीं, लेकिन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण यहां सिर्फ 411 अभ्यर्थी आवंटित किए गए।
इनमें सामान्य वर्ग के 121, अन्य पिछड़ा वर्ग के 156, अनुसूचित जाति-जनजाति के 116 और विशेष आरक्षित वर्ग के 18 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक 310 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लेकर अपने अभिलेख जमा कराए और उनका परीक्षण कराया।
हर वर्ग के लिए दो-दो बीईओ की निगरानी में अलग-अलग काउंटर बनाए गए। साथ ही शिकायत निवारण के लिए भी काउंटर बना। अभी 101 अभ्यर्थी बाकी रह गए हैं, जिन्हें रविवार को काउंसलिंग में भाग लेना होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts