महिला शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, समायोजन निरस्त होने के बाद से थी तनाव में

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्रों का आत्महत्या का क्रम जारी है।

रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी सुनीता मौर्या (43) ने जफराबाद गांव के समीप ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त हो जाने के बाद से सुनीता तनाव में रहती थी।
सुनीता मौर्या के पति मुन्ना मौर्या ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे किसी समय सुनीता घर से निकल गयी।
थोड़ी देर बाद जब मुन्ना की नींद खुली तो वह अपनी पत्नी को खोजने लगे।
काफी खोजने के बाद भी पत्नी नहीं मिली।
इसी बीच पड़ोस के लोगों ने मुन्ना को बताया कि उसकी पत्नी की लाश रेल की पटरी पर पड़ी हुई है।