परिषदीय
प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सूबे में
पहली बार कराई गई लिखित परीक्षा के परिणाम में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दो ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर
दिया जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे।
आननफानन में जिन जिलों में इन 20 फेल अभ्यर्थियों को भेजा गया था वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने से रोक दिया गया है। जिन जिलों में इन फेल अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ था उनमें मैनपुरी, अलीगढ़, बाराबंकी, सीतापुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, चित्रकूट, बुलंदशहर, गोंडा और मेरठ शामिल हैं।
इन जिलों के जिलाधिकारियों, डायट प्राचार्यों और संबंधित जिले के मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को भी पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी न किए जाएं।
उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद स्कन्द शुक्ल की ओर से भेजे गये पत्र में अपरिहार्य कारणों से नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने की बात कही गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार ये वे अभ्यर्थी हैं जो लिखित परीक्षा में फेल थे लेकिन परिणाम में सफल घोषित कर दिए गए।
दो सफल अभ्यर्थियों ने नहीं भरा था फार्म
68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन दो अभ्यर्थियों को परिणाम में सफल घोषित किया गया उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। सूत्रों के अनुसार यदि ये दोनों ऑनलाइन आवेदन कर देते तो इनके चयन होने से भी कोई रोक नहीं सकता था। इनके अलावा एक अन्य अभ्यर्थी जिसने परीक्षा दी थी लेकिन उसमें फेल होने के बावजूद रिजल्ट में पास कर दिया गया, उसने भी नौकरी के लिए फार्म नहीं भरा था। इस प्रकार परीक्षा में फेल जिन 23 अभ्यर्थियों को पास किया उनमें से 20 ने ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा पर एक नजर-
-27 मई को 248 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा
-125745 अभ्यर्थियों में से 107908 (85.81 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित रहे
-13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी (38.52 या 39 प्रतिशत) थे पास
-150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी हुए पास
-60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पर एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया
अभ्यर्थी उठा रहे सवाल
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को घोषित होने के बाद से ही उसमें सम्मिलित अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को अंकित वर्मा और मनोज कुमार की स्कैन्ड कॉपियां मिलने के बाद अभ्यर्थियों की बात सही भी साबित हुई। अंकित वर्मा की कॉपी पर 122 नंबर है जबकि उसे परिणाम में सिर्फ 22 नंबर दिया गया। इसी प्रकार मनोज की कॉपी पर 98 अंक है और रिजल्ट में मात्र 19 नंबर देकर फेल कर दिया गया। सोनिका देवी की कॉपी बदलने के प्रकरण से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की पहले से किरकिरी हो रही है।
- UPTET 2018 के अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कम अंकों के बावजूद शिक्षामित्रों को मिलेगा नौकरी पाने का मौका
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत 923 अभ्यर्थियों को 15 सितम्बर 2018 तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने ट्वीट कर दी जानकारी
- 68500 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 41556 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु आयोजित काउंसलिंग में आवश्यक दस्तावेजों सूची व शपथपत्र का प्रारूप
- Download 41556 सहायक अध्यापकों के चयन / नियुक्ति हेतु अनंतिम चयन सूची
- बिग ब्रेकिंग: कुलभूषण मिश्रा की याचिका की तर्ज पर रिजवान अंसारी टीम के 13 याचियों को लेकर याचिका की सुनवाई हुई जिसमें सभी यात्रियों को काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति मिली
आननफानन में जिन जिलों में इन 20 फेल अभ्यर्थियों को भेजा गया था वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने से रोक दिया गया है। जिन जिलों में इन फेल अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ था उनमें मैनपुरी, अलीगढ़, बाराबंकी, सीतापुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, चित्रकूट, बुलंदशहर, गोंडा और मेरठ शामिल हैं।
इन जिलों के जिलाधिकारियों, डायट प्राचार्यों और संबंधित जिले के मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को भी पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी न किए जाएं।
उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद स्कन्द शुक्ल की ओर से भेजे गये पत्र में अपरिहार्य कारणों से नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने की बात कही गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार ये वे अभ्यर्थी हैं जो लिखित परीक्षा में फेल थे लेकिन परिणाम में सफल घोषित कर दिए गए।
दो सफल अभ्यर्थियों ने नहीं भरा था फार्म
68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन दो अभ्यर्थियों को परिणाम में सफल घोषित किया गया उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। सूत्रों के अनुसार यदि ये दोनों ऑनलाइन आवेदन कर देते तो इनके चयन होने से भी कोई रोक नहीं सकता था। इनके अलावा एक अन्य अभ्यर्थी जिसने परीक्षा दी थी लेकिन उसमें फेल होने के बावजूद रिजल्ट में पास कर दिया गया, उसने भी नौकरी के लिए फार्म नहीं भरा था। इस प्रकार परीक्षा में फेल जिन 23 अभ्यर्थियों को पास किया उनमें से 20 ने ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा पर एक नजर-
-27 मई को 248 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा
-125745 अभ्यर्थियों में से 107908 (85.81 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित रहे
-13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी (38.52 या 39 प्रतिशत) थे पास
-150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी हुए पास
-60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पर एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया
अभ्यर्थी उठा रहे सवाल
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को घोषित होने के बाद से ही उसमें सम्मिलित अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को अंकित वर्मा और मनोज कुमार की स्कैन्ड कॉपियां मिलने के बाद अभ्यर्थियों की बात सही भी साबित हुई। अंकित वर्मा की कॉपी पर 122 नंबर है जबकि उसे परिणाम में सिर्फ 22 नंबर दिया गया। इसी प्रकार मनोज की कॉपी पर 98 अंक है और रिजल्ट में मात्र 19 नंबर देकर फेल कर दिया गया। सोनिका देवी की कॉपी बदलने के प्रकरण से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की पहले से किरकिरी हो रही है।
- 68500 शिक्षक भर्ती में कटऑफ मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई का आर्डर आया, देखें आर्डर की प्रति
- हाई कोर्ट इलाहाबाद: 68500 शिक्षक भर्ती विद्या चरण शुक्ला समेत सभी कनेक्टेड matter हुए खत्म, देखें आर्डर की प्रति
- टीईटी इनवैलिड विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई 20 अगस्त की सुनवाई का ऑर्डर हुआ अपलोड, मामले की सुनवाई 25 सितंबर 2018 को होगी
- शिक्षामित्रों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार: रविंद्र
- 72825 शिक्षक भर्ती के आवेदकों को नहीं मिल रहा इंसाफ, छह साल से कर रहे भर्ती का इंतजार, सरकार ने नहीं लौटाये फीस के 290 करोड़ रुपये
- शिक्षक बनने का सुनहरा मौका: 95,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा दिसंबर में होगी आयोजित, 28 अक्टूबर को होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन
- यूपी को शिक्षक दिवस पर मिलेंगे 40669 नए गुरुजी, ये है काउंसलिंग की डेट
- तो इन 80 शिक्षकों की सेवाएं हो जाएंगी समाप्त
0 Comments