शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप

जासं., सोनभद्र : प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के पदाधिकारियों ने 68500 शिक्षक भर्ती एवं पदस्थापन में अनियमितता किए जाने का आरोप लगाया है। पदाधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशों का कत्तई पालन नहीं किया गया। पुरुष, महिला अभ्यर्थियों के पदस्थापन में रोस्टर प्रणाली के बजाय विकल्प से पदस्थापन किए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसका पालन नहीं किया गया। जिन महिला अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए विकल्प लिया गया था, लेकिन उनके द्वारा मांगा गया विद्यालय विकल्प उनसे पूर्व के अभ्यर्थियों को आवंटित हो जाने की दशा में किस नियम का पालन करते हुए विद्यालय आवंटित किया गया है। इन सभी मामलों की जांच करायी जानी चाहिए।