इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी
सचिव ने बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें
12770 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर
दिया गया है, जिसे प्रशिक्षु देख सकते हैं।
सचिव ने बीटीसी 2015 के चौथे
सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया है इससे
प्रशिक्षुओं में नाराजगी है, कहीं शिक्षक भर्ती में शामिल होने का अवसर
निकल न जाए।1सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि बीटीसी 2015 तृतीय
सेमेस्टर के लिए 76700 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे हैं, उनमें से 76607 अभ्यर्थी
परीक्षा में बैठे। तीन अनुचित साधन के साथ पकड़े गए व 93 ने परीक्षा छोड़
दी। इसमें 64574 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 260 का रिजल्ट अपूर्ण
है। ऐसे ही बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर आंशिक में 4807 प्रशिक्षु पंजीकृत थे,
4774 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 3030 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि
1743 अनुत्तीर्ण हैं। 33 परीक्षा से गैरहाजिर रहे, जबकि एक का रिजल्ट
अपूर्ण है। द्वितीय सेमेस्टर अवशेष में 1296 पंजीकृत, 1263 परीक्षा में
शामिल, 33 अनुपस्थित, 15 का रिजल्ट अपूर्ण, 357 उत्तीर्ण और 891 अनुत्तीर्ण
रहे हैं। प्रथम सेमेस्टर आंशिक में 855 पंजीकृत, 844 परीक्षा में शामिल,
11 अनुपस्थित, 23 का रिजल्ट अपूर्ण, 493 उत्तीर्ण और 328 अनुत्तीर्ण रहे
हैं। 2015 प्रथम सेमेस्टर अवशेष में सात पंजीकृत, सभी परीक्षा में शामिल,
तीन का रिजल्ट अपूर्ण, दो उत्तीर्ण और दो अनुत्तीर्ण रहे हैं। 1इसी तरह से
बीटीसी 2014 तृतीय सेमेस्टर आंशिक, तृतीय सेमेस्टर अवशेष, बीटीसी 2014
द्वितीय सेमेस्टर आंशिक, द्वितीय सेमेस्टर आंशिक, बीटीसी 2014 प्रथम
सेमेस्टर आंशिक व प्रथम सेमेस्टर अवशेष, सेवारत बीटीसी मृतक आश्रित
प्रशिक्षण प्रथम सेमेस्टर आंशिक, अवशेष, द्वितीय सेमेस्टर आंशिक व अवशेष,
तृतीय सेमेस्टर आंशिक व अवशेष का रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे ही बीटीसी 2010
तृतीय सेमेस्टर, बीटीसी 2012 द्वितीय सेमेस्टर, बीटीसी 2013 प्रथम, द्वितीय
व तृतीय सेमेस्टर आंशिक व अवशेष का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके
पहले बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवम शुक्ल आदि ने परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया था। परिणाम शाम छह बजे जारी
हुआ। प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनका प्रशिक्षण 22 सितंबर को पूरा हो रहा
है इसलिए चौथे सेमेस्टर के लिए आवेदन और परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया
जाए।
0 Comments