Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

RRB Group D Exam Tips: ग्रुप डी के उम्मीदवार इन टिप्स को फॉलों कर क्रैक करें आरआरबी एग्जाम

नई दिल्ली: रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के करीब 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा कल से आयोजित करेगा. भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी. कई उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद भी होगी. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) रेलवे पहले ही जारी कर चुका है.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा कल से शुरू हो रही है, ऐसे में उम्मीदवार अपने पढ़ें हुए टॉपिक्स का रिवीजन कर लें. आज हम आपको लास्ट मिनट में परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (Group D Exam Tips) दे रहे हैं.


परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स (Tips for RRB Group D Exam)


1. ये टॉपिक्स पढ़ें
मैथमेटिक्स से नंबर सिस्टम, बोडमास, डेसिमल्स, एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो, परसेंटेज. टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, प्रॉफिट एंड लॉस, जियोमेट्री और एलजेबरा आदि से सवाल पूछे जाएगे. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलोजीस, नंबर सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, रिलेशनशिप्स, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड सफीशियंसी, डॉयरेक्शन और क्लासिफिकेशन आदि से सवाल आएगे. जनरल साइंस से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज और  न्यूट्रीशन आदि से सवाल पूछे जाएगे.जनरलअवेयरनेस से साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, इतिहास और राजनीति आदि से सवाल आएंगे.

2. पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाले
परीक्षा (RRB Exam) कल से शुरू हो रही है. ऐसे में इधर-उधर समय खराब न करें. ज्यादा से ज्यादा समय निकाल कर पढ़ाई करें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें, ताकि भटकाव से बचा जा सके.


Railway Group D Exam: ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे दे रहा है ये खास सुविधा

3. प्रेशर ने लें
परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर यानी कल से शुरू हो रही है, परीक्षा को लेकर प्रेशर न लें. प्रेशर के चक्कर में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता और आपके बीच का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts