इलाहाबाद : यानि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित स्टेनोग्राफर ग्रेड
‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 के स्किल टेस्ट पूरे होते ही विभिन्न पदों पर
अंतिम रूप से रिक्तियों की स्थिति घोषित कर दी गई है। इससे अनुमान लगाया जा
रहा है कि परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही आ सकता है।
1 के मध्य क्षेत्रीय
कार्यालय ने अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 28 अगस्त से 12 सितंबर तक कराया।
साथ ही अभिलेखों का सत्यापन भी किया गया। नियमानुसार भर्तियों के लिए आवेदन
लेते समय विभिन्न पदों पर रिक्तियां अनुमानित ही घोषित करता है। चयन की
अंतिम प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वास्तविक रिक्तियां घोषित की जाती
हैं। ने बुधवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 के तहत
रिक्तियों की अंतिम रूप से स्थिति को जारी कर दिया है। 1 की ओर से वेबसाइट
पर अपलोड की गई सारिणी के अनुसार रक्षा विभाग, विदेश मामलों, भारत निर्वाचन
आयोग, केंद्रीय विजिलेंस आयोग और पुलिस अनुसंधान व विकास ब्यूरो में ग्रेड
‘सी’ के अंतर्गत सामान्य श्रेणी में कुल 20, ओबीसी में पांच, एससी में
पांच, एसटी में नौ और एक दिव्यांग श्रेणी मिलाकर कुल 40 रिक्तियां हैं।
वहीं अन्य विभागों में ग्रेड ‘डी’ के अंतर्गत सामान्य श्रेणी में 856,
ओबीसी में 297, एससी में 180, एसटी में 101 और दिव्यांग श्रेणी को मिलाकर
कुल 1619 रिक्तियों पर चयन होगा।