इलाहाबाद : चयन बोर्ड ने भले ही टीजीटी-पीजीटी 2016 के आठ विषयों का
विज्ञापन निरस्त होने वालों से नए सिरे से दूसरे विषय में आवेदन मांगा है।
इसमें जीव विज्ञान के 67 हजार से अधिक दावेदार फंस गए हैं, क्योंकि अब तक
अर्हता बदली नहीं है। ये अभ्यर्थी आखिर किस दूसरे विषय में आवेदन करें।
1चयन
बोर्ड टीजीटी शिक्षक चयन में जीव विज्ञान व विज्ञान विषय के लिए अलग पद
घोषित करके भर्तियां कराता रहा है। मसलन जीव विज्ञान के लिए वही अभ्यर्थी
अर्ह होंगे जो वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान लेकर बीएससी करें और बीएड भी
किया हो। 1 वहीं, विज्ञान विषय के लिए वे अभ्यर्थी होते रहे हैं जो भौतिक
विज्ञान, रसायन विज्ञान से बीएससी करें और बीएड भी किए हों। जबकि, केंद्रीय
विद्यालयों में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान व रसायन विज्ञान में से कोई
दो विषय लेकर बीएससी व बीएड करने वाले टीजीटी शिक्षक को अर्ह होते हैं।
अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय की अर्हता चयन बोर्ड में लागू करने की मांग
करते रहे हैं। 1अब हजारों अभ्यर्थी अधर में हैं। जीव विज्ञान के लिए आवेदन
करने वालों की परेशानी यह है कि वे अभी दूसरे किसी विषय के लिए अर्ह नहीं
है।
0 Comments