इलाहाबाद : चयन बोर्ड की नियुक्तियों में अर्हता तय करने वाले यूपी
बोर्ड ने 20 मार्च को ही नौ पदों की अर्हता बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा
है। उस पर अब तक मुहर नहीं लग सकी है।
इसी बीच चयन बोर्ड से निरस्त जीव विज्ञान व संगीत जैसे विषयों की लिखित
परीक्षा राजकीय एलटी ग्रेड कालेजों के लिए उप्र लोकसेवा आयोग ने 29 जुलाई
को कराई है।
यह विवाद बढ़ने पर शासन ने यूपी बोर्ड सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय
कमेटी गठित की है कि वह राजकीय व अशासकीय कालेजों की अर्हता संबंधी
प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए सुझाव दे। कमेटी की बैठक हो चुकी है
लेकिन, अब तक निष्कर्ष नहीं निकल सका है और न ही किसी विषय की अर्हता बदलने
पर शासन ने मुहर लगाई है। इससे समस्या दो माह पहले जैसी बरकरार है।
0 Comments