सैफई ( इटावा) इटावा से चलकर शुरू हुई समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा
का समापन मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद तेज प्रताप यादव ने किया इस
अवसर पर उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए उसे जुमला बाज
पार्टी बताया
सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में
साइकिल रैली के समापन अवसर पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा यह
पार्टी जुमलेबाज है सत्ता हथियाने के लिए कुछ भी अपना सकती है चाय से शुरू
हुई सरकार दंगे पर अटक गई। यह जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे फार्मूला
जनता के बीच डालेगी जिससे जनता भृमित हो जाये। ऐसी पार्टी से सावधान रहने
की जरूरत है 2014 में पार्टी गाय को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी आज
प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गाय के एक्सीडेंट से चली गई है खुलेआम गाय
सड़क पर घूम रही है गाय के लिए गौशाला का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है
सड़कों पर गायों से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं इससे तमाम लोगों की मृत्यु
हो रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि
किसान अपना हक मांगने के लिए दिल्ली जा रहे थे हक देने के बजाय केंद्र
सरकार ने उन पर लाठी चलवा दी जिसमें सैकड़ों किसान घायल हुए किसानों के ऊपर
लाठीचार्ज करवाना सरकार की कायराना हरकत है शिक्षामित्रों के संबंध में
सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को
40,000 वेतन दिया जा रहा था लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों से आज शिक्षा
मित्र आत्महत्या को मजबूर है। आज शिक्षामित्रों को 10,000 दिए मानदेय दिया
जा रहे हैं जो पिछले 10 महीने से नही मिला। इस सरकार ने सबसे ज्यादा
लाठियां शिक्षामित्रों पर बरसाई गई है आज शिक्षामित्रों के परिवार भुखमरी
के कगार पर हैं उन्होंने नौजवानों से कहा कि 2019 सबसे कठिन चुनाव है इसमें
जी जान से जुटो उन्होंने कहा कि अपने-अपने बूथ पर नए वोट बनवाने की
जिम्मेदारी निभाए और एकजुट होकर के समाजवादी पार्टी को मजबूत करें यात्रा
के आयोजक यादव रोहित यादव सूरज तो 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया
इटावा से शुरू हुई साइकिल यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने
झंडी दिखाकर रवाना किया था साइकिल यात्रा बसरेहर ब्लाक के गांव राहिन,
कुम्हाबर, संहसारपुर, नगला केहरी, नगला नथू, नगला बिहारी, होते हुए सैफई
में समाप्त हुई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल यादव संतोष शाक्य ब्लॉक
अध्यक्ष, अमलेश यादव, गणेश फौजी, आदेश वीर, प्रमोद यादव, आदित्य गोविंद,
मनीष यादव, विकेश यादव, मनोज यादव, मुकेश गुप्ता, आदि मौजूद रहे
0 Comments