UP BOARD के 11460 मेधावी वेबसाइट से लें जानकारी, बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने दिया निर्देश

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के मेधावियों को हर साल मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में नियमित अध्ययन करते रहने के लिए छात्रवृत्ति देता है। इस बार 11460 छात्र-छात्रओं को यह लाभ मिलना है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मेधावियों से कहा है कि वे मंत्रालय की वेबसाइट देख लें, अभ्यर्थियों का ब्योरा प्रदर्शित हो रहा है।

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2018 में विज्ञान वर्ग के 337 अंक, वाणिज्य वर्ग में 310 और मानविकी वर्ग में 300 अंक पाने वाले 11460 छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति देगा। निर्देश है कि इन वर्गो के अभ्यर्थियों को क्रमश: 3:2:1 के अनुपात में छात्रवृत्ति मिलेगी। सचिव ने बताया कि पूर्व वर्ष 2015, 2016 व 2017 में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्रएं भी अपनी छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। मंत्रलय ने वर्ष 2015 से नवीनीकरण के लिए उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं का ही नवीनीकरण को ऑनलाइन आवेदन की 31 अक्टूबर तय है।