Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LT GRADE RESULT: एली ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम अगले साल, UPPSC में आज से अवकाश

LT GRADE RESULT: एली ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम अगले साल, UPPSC में आज से अवकाश
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को परिणाम के लिए अब अगले साल तक इंतजार करना होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को दिसंबर में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 25 दिसंबर से आयोग में अवकाश होने जा रहा है। आयोग अब पहली जनवरी को खुलेगा। ऐसे में परिणाम अब नए साल में ही जारी किया जा सकेगा।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जिलों के 1760 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए सात लाख 63 हजार 2017 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 52.3 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा के तहत 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। परीक्षा में शामिल चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

पिछले माह रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों ने आयोग में धरना-प्रदर्शन भी किया था और आयोग के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि 20 से 22 दिसंबर के बीच परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया था कि परिणाम विषयवार जारी किया जाएगा। यह भी कहा गया था कि जिन विषयों को लेकर कोई विवाद नहीं है, उनके परिणाम पहले जारी होंगे। फिलहाल, मंगलवार से आयोग में अवकाश होने जा रहा है। ऐसे में परिणाम अब वर्ष 2019 में ही आ सकेगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts