Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9 सॉल्वर गिरफ्तार, UP STF ने पकड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में गड़बड़ी के आरोप में रविवार को लखनऊ से 9 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ में ये गिरफ्तारी नेशनल इंटर कालेज से हुई।
इसमें सरगना समेत 2 अभ्यर्थी, 5 कक्ष निरीक्षक, 1 कॉलेज स्टाफ गिरफ्तार किए गए हैं।

800 केंद्रों पर थी परीक्षा
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में 800 केंद्रों पर हुई। आपको बता दें कि यह बेसिक शिक्षा विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है जिसमें करीब 4,30,439 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारी काफी मुस्तैद दिखाई दिए। सुरक्षा व्यवस्था की जांज के लिए यूपी पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे।

9 सॉल्वरों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल इंटर कालेज लखनऊ में हो रही सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में बडे पैमाने पर धांधली हो रही है। इस सूचना पर एसटीएफ ने नेशनल इंटर कालेज पर दबिश देकर 9 लोगों को गिरफ्ताक किया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts