Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती परीक्षा : पैटर्न में बदलाव ने दी राहत

गोरखपुर। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा रविवार को जिले के 40 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा में पंजीकृत 21,635 में से 20,559 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर के पैटर्न में बदलाव ने उन्हें राहत दी है। बहूुविकल्पीय सवाल होने की वजह से टाइम मैनेजमेंट की समस्या नहीं हुई। सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक हुई परीक्षा की निगरानी के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहे।

कोर्ट के आदेश से परीक्षा देने आए अफरातफरी ने बढ़ाई परेशानी

आयु सीमा विवाद की वजह से कोर्ट के आदेश पर परीक्षा देने पहुंचे 28 अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, जुबिली इंटर कॉलेज और सेंट एंड्रयूज कॉलेज में केंद्र बनाया था। केंद्र पर चार्ट में उनके नाम नहीं होने से अफरातफरी का माहौल रहा। जब इसकी सूचना डीआईओएस को मिली तो उन्होंने आननफानन में गलती को सुधारते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts