सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की अग्रिम प्रक्रिया का कार्यक्रम: पढ़े और आगे शेयर करें

*शिक्षक भर्ती परीक्षा की अग्रिम प्रक्रिया का कार्यक्रम*

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
➡ *08 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा की सरकारी कुंजी जारी होगी*
➡ *11 जनवरी तक आपत्ति ली जाएगी*
➡ *19 जनवरी को संशोधित सरकारी कुंजी जारी होगी*
➡ *22 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आयेगा*
➡ *सम्भावित 10 फरवरी तक नियुक्ति पत्र मिल सकता है*
जैसा कि इस बार पूर्व की भांति न्यूनतम कट आफ न लगने के कारण लगभग 40,000/- शिक्षामित्र, शिक्षक बनने में सफल हो सकते हैं, अर्थात जो 70 अंक प्राप्त कर लेगा, उसका चयन लगभग सुनिश्चित हैं, अवशेष बची सभी सीटो पर बीटीसी व बीएड् वालों के बीच में ही एक अंक की मेरिट में आने के लिए मारामारी होगी
*उक्त के क्रम में, जो टीईटी -2017 के पीड़ित शिक्षामित्र भाई - बहन शिक्षक भर्ती परीक्षा दिए हैं, यदि ससमय पीएनपी ने लखनऊ खण्ड पीठ के आदेश के क्रम में, पुनः संशोधित टीईटी -2017 का परिणाम निकाल देता है तो, एक साथ ही सभी चयन प्रक्रिया में आ सकते हैं अन्यथा कि स्थिति में द्वितीय चक्र में शामिल हो सकेगे*!
*बहरहाल जैसा कि लखनऊ खण्ड पीठ की सिंगल बेंच के वरिष्ठ जज श्री राजेश सिंह चौहान जी की कोर्ट ने चार सप्ताह के अंदर पीएनपी को अपना कांउटर तत्पश्चात रिज्वाइंडर लगाने के लिए आदेश दिया है, यदि रिजवान टीम का शत प्रतिशत प्रयास रहा तो इसी माह के अंत तक टीईटी -2017 का पुनः संशोधित परिणाम जारी हो सकता है*!