CTET 2018 Passing Marks for GENERAL / OBC / SC / ST: देखें सीटेट में कितने नम्बरों में होंगे पास

CTET 2018 Passing Marks for GENERAL / OBC / SC / ST के लिए नोटिफिकेशन की कॉपी के अनुसार
1. Candidates securing 60% and above marks will be considered as CTET qualified. School managements (Government, Local Bodies, Government aided and un-aided) may consider
giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons etc., in
accordance with their extant reservation policy.
2. The particulars of the candidate is as per the declaration in the Application Form of CTET -
2018. The concerned appointing Authority may verify the same.



यहाँ पर नम्बर 1 में दिया है कि 60% और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को CTET योग्य माना जाएगा। स्कूल प्रबंधन (सरकार, स्थानीय निकाय, सरकारी सहायता प्राप्त और संयुक्त राष्ट्र संघ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति(SC/ST), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) व अलग-अलग विकलांगता (PH) वाले व्यक्ति आदि के लोगों को उनकी मौजूदा आरक्षण नीति के अनुसार रियायतें दी जा सकती हैं.

तो इसलिए मित्रों उपरोक्त कंडिशन के अनुसार यह होंगे पासिंग 

इस  आधार  पर  यूपी में आरक्षण नीति के अनुसार सामान्य वर्ग  के लिए  60% यानि  90 अंक 150 में लाने होने, तथा  OBC/SC/ST को  महज  55% अंक  यानि 82 अंक  150 में लाने होंगे.  यह CTET का प्रमाणपत्र 7 बर्षों  के लिए मान्य होगा.