Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69 हजार शिक्षक भर्ती कट ऑफ प्रकरण पर आज की हाईकोर्ट की अपडेट लीग़ल टीम लखनऊ के द्वारा

कट ऑफ प्रकरण पर आज की हाईकोर्ट की अपडेट लीग़ल टीम लखनऊ के द्वारा
आज अपने केस के पहले उर्दू वाले केस की सुनवाई हो रही थी जिसे जज साहब ने खारिज कर दिया।

👉 उसके बाद अपना केस 2:41 मिनट पर शुरू हुआ जिसमें  इलाहाबाद हाईकोर्ट के  सीनियर अधिवक्ता राधाकांत ओझा जी विपक्ष की तरफ से जैसे बहस करना शुरू किया वैसे ही हमारे तरफ के सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चन्दा जी  अनिल तिवारी जी ने विरोध करना शुरू किया जिस पर जस्टिस राजेश चौहान सहमत दिखे और विपक्ष के वकीलों को कहा कि रिपीट अरगुमेंट नहीं होना चाहिए जिस पर विपक्ष के वकील ने हामी भरी विपक्ष के वकील राधाकांत ओझा जी ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हवाला देते हुए कहा की आखिरी मौका है जिस पर ओझा जी ने बेसिक शिक्षा एक्ट पर बहस करते हुए सुप्रीम कोर्ट के कुछ ऑर्डर जज साहब के सामने रखें जिसमें योगेश यादव & अन्य और आगे बताया कि जब शिक्षा मित्रों की भर्ती हुई थी तब ग्राम पंचायत में शिक्षा मित्र उस समय के टॉपर थे सीनियर अधिवक्ता राधाकांत ओझा का सबमिशन पूरा हो चुका है

👉 उसके बाद डॉक्टर एलपी मिश्रा द्वारा Uptet 2017 को आधार बनाते हुए बहस करनी शुरू की जो की आगे जारी रहेगी

👉 13 February को 10:15 पर Additional Cause List कोर्ट no~ 23 पर लगा है

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts