Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की जमा योजनायें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया वैयक्तिक बैंकिंग शाखाओं में जमा योजनाएँ का अनुभव प्राप्त करें। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ये शाखाएँ बुटीक शाखा के नाम से भी जानी जाती हैं। इन शाखाओं में आपकी वित्तीय आवश्यकताओं की शीघ्रता से और दक्षतापूर्वक पूर्ति करने के लिए उपलब्ध है।
वैयक्तिक बैंकिंग शाखाओं में ग्राहक-कारोबार के लिए अलग-अलग न्यूनतम सीमाएँ निर्धारित की गई हैं, ताकि एक अलग सेवा-स्तर सुनिश्चित किया जा सके। किसी भी निकट की शाखा में जाएँ और अपनी आवश्यकता के अनुसार एसबीआइ के उत्पादों का लाभ लिया जा सकता है।
किसी भी शाखा में खाता खोलें। सभी शाखाएँ पूर्णतया कंप्यूटरीकृत हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  की  विशाल शाखा-नेटव का लाभ उठाएँ। बहुविकल्प जमा योजना में धन जमा रख सकते हैं, जिसमें आपका धन बँधता नहीं और कभी भी नकदी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहती है। आपके बचत बैंक खाते के माध्यम से आपको उच्च आय भी मिलती है। आप चाहें तो अपनी जमाराशि को सुरक्षित रख ओवरड्राफ्ट सुविधा के माध्यम से अपनी धन की अस्थायी आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी कर सकते हैं।
यदि आप अपनी बचतों में धीरे-धीरे वृद्धि करना चाहते हैं तो हमारे पास अपना आवर्ती जमा खाता खोलें। आप वांछित राशि तक पहुंचने के लिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत कर सकते हैं, ताकि आपकी भविष्य की वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति हो पाए।
हमारे उत्पाद आपकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किए गए हैं। हमारी इंटरनेट बैंकिंग / 5500 से अधिक एटीएमों के नेटव के माध्यम से चौबीसों घंटे बैंकिंग-सुविधाओं का लाभ उठाएँ। विस्तृत जानकारी के लिए निम्नलिखित का अवलोकन करें:

प्रीमियम बचत खाता

प्रीमियम बचत खाता, विभिन्‍न रियायतों एवं अतिरिक्त सुविधाओं सहित बचत बैंक खाते का संवर्धित रूप है। इसकी मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार से हैं-
  • ऑटो-स्‍वीप सुविधा
  • ऑटो-स्‍वीप सुविधा मासिक अंतराल पर परिचालित होगी।
  • न्‍यूनतम राशि रू 10000/- के शर्ताधीन रू1000/ की इकाइयों में एमओडी योजना के तहत सावधि जमा (टीडी) / विशेष सावधि जमा (एसटीडी) सृजित की जाएगी।
  • जमा राशि का आहरण करने के लिए यूनिटों में तोड़ने की सुविधा उपलब्‍ध।
  • टीडी/एसटीडी 1 से 5 वर्ष की अवधि के लिए खोली जाएंगी।

अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध
पहली बार 20 या 50 पन्नों वाली सीटीएस (2000) मानक चेकबुक नि: शुल्क उपलब्ध. तत्पश्चात रुपये 2 / - हर चेक के लिए शुल्क लागू होगा जिन बचत बैंक खातेमें पिछली तिमाहीके अंतमें रुपये 25000 / -या उससे ज्यादा QAB होगा| तथा जिन बचत बैंक खातेमें पिछली तिमाही के अंतमें रुपये 25000 / -या उससे कम QAB होगा उनको रुपये 3 / - हर चेक के लिए शुल्क लागू होगा| इमरजेंसी चैक अनुरोध (10 पत्ते सेट): रुपये 3 / - प्रति पन्ना शुल्क लागू होगा|
  • असीमित संख्‍या में नामे।
  • एटीएम-सह-डेबिट गोल्‍ड कार्ड( मास्‍टर/वीजा) बिना शुल्‍क जारी किया जाएगा।
  • इंटरनेट बैंकिंग सुविधा।
  • ड्राफ्ट जारी करने हेतु प्रभार और चेक संग्रहण में लिए जाने वाले प्रभार में 50% की छूट।
  • बैंकर्स चेक बिना शुल्‍क जारी किए जाएंगे।
  • जावक आरटीजीएम/एनईएफटी लेनदेनों के संबंधों में सेवा प्रभार नहीं लिया जाएगा।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण नियम एवं शर्तें
रू 10000/- एवं अधिक की ऑटो-स्‍वीप सुविधा मासिक अंतराल पर परिचालित होगी न्‍यूनतम राशि रू 10000/- के शर्ताधीन रू1000/ की इकाइयों में एमओडी योजना के तहत सावधि जमा (टीडी) / विशेष सावधि जमा (एसटीडी) सृजित की जाएगी।
एम ओ डी घटक: 1 से 5 वर्ष तक, पूरे महिनों के लिए।
बचत बैंक खाते में उपलब्‍ध शेष से अधिक के भुगतान के लिए एमओडी की अंतिम इकाई को पहले तोड़कर किया जा सकता है।
वर्तमान बचत बैंक/बचत प्‍लस खातों का परिवर्तन अनुमत किया जाएगा।

चालू खाता

चालू की विशेषताएं इस प्रकार से है-
  • व्‍यक्तिगत दुर्घटना बीमा बहुत कम प्रीमियम पर उपलब्‍ध।
  • इंटरनेट बैंकिंग।
  • स्‍थायी अनुदेश ।
  • कम न्‍यूनतम शेष अपेक्षित है।
  • ॠण के इतिवृत के आधार पर ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्‍ध।
  • प्रथम वर्ष निशुल्‍क एटीएम–सह-डेबिट कार्ड उपलब्‍ध है, दूसरे वर्ष से शुल्‍क लिया जाएगा।
  • भुगतान/आहरणों की संख्‍या संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं।
  • जमा पर कोई ब्‍याज देय नहीं है।
  • खाते को किसी भी शाखा में अंतरण करने की सुविधा।
  • खाता रखरखाव शुल्क लगेगा।
  • पासबुक नहीं दी जाएगी परंतु खाते की मासिक/त्रैमासिक/छमाही/वार्षिक विवरणी दी जाएगी। ईमेल स्टेटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध, अगर ईमेल आईडी बैंक मे उपलब्ध है ।
  • नामांकन सुविधा उपलब्‍ध है।
  • खाता खोलने के समय लागू अपने ग्राहक को जानिए(केवाईसी) मानकों का अनुपालन किया जाए।
  • सीटीएस (2000) मानक चेक सुविधा उपलब्‍ध।

बचत बैंक खाता

प्रमुख विशेषताएँ
  • न्‍यूनतम शेष की कोई आवश्‍यकता नहीं।
  • व्‍यक्तिगत दुर्घटना बीमा बहुत कम प्रीमियम पर उपलब्‍ध।
  • 4.00% वार्षिक की दर से ब्‍याज प्राप्‍त करें।
  • बिना खाता संख्‍या बदले एसबीआई की किसी भी शाखा में खातों के अंतरण करने की सुविधा।
  • इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, किओस्‍क बैंकिंग की सुविधा उपलब्‍ध।
  • सुरक्षित जमा लॉकर की सुविधा उपलब्‍ध।
  • ब्‍याज की गणना दैनिक शेष आधार पर होती है।
  • नामांकन सुविधा उपलब्‍ध है और इसको उपयोग करने की सिफारिश की जाती है।
  • पासबुक नि:शुल्‍क जारी की जाती है।
  • 50 या 20 पन्नों की सीटीएस (2010) मानक चेकबुक (स्‍वागत किट के साथ दिए गए चेक के अलावा)
  • विभिन्‍न सुविधाओं सहित एटीएम–सह-डेबिट कार्ड उपलब्‍ध है।
  • अंतरण लेन-देन के लिए इंटर कोर शुल्क नहीं हैं।
स्‍वीप सुविधा
अतिरिक्‍त धनराशि पर सावधि जमा ब्‍याज पाने के लिएबचत बैंक खाते को बहुविकल्‍प जमा (एमओडी) से लिंक किया जा सकता है। आहरित चेक का भुगतान करने के लिए बचत खाते मे राशि कम होने की दशा में एमओडी स्‍वयं ही टूट जाती है। एटीएम से आहरण करने पर भी एमओडी टूट सकती है।
एटीएम–सह–डेबिट कार्ड
विभिन्‍न प्रकार के एटीएम–सह–डेबिट कार्ड जैसे गोल्‍ड कार्ड, अंतरराष्‍ट्रीय एटीएम–सह– डेबिट कार्ड आदि निम्‍नलिखित उपयोग हेतु उपलब्‍ध हैं :
  • नकदी आहरण हेतु
  • शेष की पूछताछ हेतु
  • बीमा प्रीमियम के भुगतान हेतु
  • प्रतिष्ठित संस्थानों के दान के लिए
  • कार्ड से कार्ड अंतरण
  • भारत में अनेक व्‍यापारिक प्रतिष्ठानों में खरीददारी करने के लिए
मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से निम्‍नलिखित सुविधाएं उपलब्‍ध हैं :
  • निधि अंतरण (बैंक में अथवा बैंकसे बाहर)
  • इंटरबैंकमोबाइल भुगतान सेवाएं (आईएमपीएस)
  • पूछताछ सेवाएं (शेष राशि  की जानकारी/संक्षिप्‍त विवरणी)
  • चेकबुक लेने हेतु अनुरोध
  • बिल भुगतान (उपभोक्‍ता बिल, क्रेडिट कार्ड, बीमा प्रीमियम), दान, अभिदान
  • मोबाइल टॉप अप
  • एम-कॉमर्स
इंटरनेट बैंकिंग
  • सावधि जमा एवं आवर्ती जमा खातों को खोलना एवं बंद करना
  • स्‍वयं के और अन्‍य पक्ष के खातों में निधि अंतरण
  • युटिलिटी बिल भुगतान
  • ऑन लाइन खरीददारी जैसे रेल टिकट बुकिंग/फ्लॉइट टिकट बुकिंग
  • आरटीजीएस / एनईएफटी
  • एएसबीए के माध्‍यम से आईपीओ में निवेश
  • वेस्‍टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर
  • ई-टैक्स फाइल करना
  • खाता विवरणी एवं डीमेट परिचालन देखना
  • स्‍थायी अनुदेश देना
  • जावक विदेशी विप्रेषण
  • मुख्‍य विशेषताओं सहित मोबाइल के माध्‍यम से https://m.onlinesbi.com/ पर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है।
  • न्यू पैंशन खाते (एनपीएस) में किस्तें जमा करना
अति महत्‍त्‍वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें
दैनिक शेष के आधार पर ब्‍याज की गणना
50 या 20 पन्नों की सीटीएस (2010) मानक चेकबुक (स्‍वागत किट के साथ दिए गए चेक के अलावा) निःशुल्क उपलब्ध
विभिन्‍न सुविधाओं सहित एटीएम–सह-डेबिट कार्ड उपलब्‍ध
कोई न्‍यूनतम शेष आवश्‍यक नहीं

बचत प्‍लस खाता

विशेषताएं
  • अतिरिक्‍त धनराशि को सावधि जमा में स्वतः बदलने (आटो स्वीप)तथा युनिटों में विभाजित करने के लिए बचत बैंक खाता को बहु विकल्‍प जमा (एम ओ डी) से लिंक करना।
  • प्रारंभिक सीमा से अधिक किसी भी प्रकार की अतिरिक्‍त निधि, न्‍यूनतम धनराशि रू10000/- और रू 1000 के गुणकों में, एक बार में, सावधि जमा में अंतरित होगी और सावधि जमा पर लागू ब्‍याज दर मिलेगी।
  • एम ओ डी घटक हेतु अवधि : 1 से 5 वर्ष तक, पूरे महिनों के लिए। रू 25,000/- अथवा अधिक कोई भी प्रारंभिक सीमा निर्धारण की छूट।
बचत बैंक खाते की अन्‍य सभी विशेषताएं उपलब्‍ध
  • बचत बैंक खाते में उपलब्‍ध शेष से अधिक के भुगतान हेतु एमओडी की अंतिम इकाई को पहले तोड़कर किया जा सकता है।
  • नामांकन सुविधा उपलब्‍ध है एवं इसको करने हेतु सिफारिश की जाती है
अति महत्‍त्‍वपूर्ण नियम एवं शर्तें
1. प्रारंभिक सीमा से अधिक कोई भी अतिरिक्‍त निधि, न्‍यूनतम धनराशि रू. 10000/- से अधिक और रू 1000 के गुणकों में एकबार में, सावधि जमा में अंतरित होगी और सावधि जमा पर लागू ब्‍याज दर मिलेगी।
2. एमओडी घटक हेतु अवधि : 1 से 5 वर्ष तक, पूरे महिनों के लिए।
3. रू 25000/- अथवा अधिक कोई भी प्रारंभिक सीमा निर्धारण की छूट।

युवा बचत बैंक खाता

युवाओं के लिए यह एक विशेष बचत बैंक उत्‍पाद है।
पात्रता
खाता खोलते समय 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष तक की आयु वाले भारतीय निवासी। यदि खाताधारक 30 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं तो भी खाता पूर्व की भांति जारी रहेगा।
एटीएम-सह-डेबिट कार्ड सुविधा
युवा कार्ड(वीजा), जिस पर कई रियायतें/सौजन्‍यपूर्ण सुविधाएं निशुल्‍क जारी की जाएंगी।
विप्रेषण / उगाही
एक कलैंडर माह में शैक्षणिक संस्‍थान के पक्ष में अथवा रोजगार के लिए आवेदन हेतु एक ड्राफ्ट/बैंकर चेक निशुल्‍क जारी किया जाएगा।
प्रति माह रू 20000/- की राशि तक के एक चेक की निशुल्‍क उगाही की जाएगी।
अन्‍य सुविधाएं
सामान्‍य बचत खाते में उपलब्ध सभी सुविधाएं।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें
1. पात्रता - प्रवेश के समय 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष तक की आयु वाले भारतीय निवासी।
2. युवा कार्ड(वीजा), जिस पर कई रियायतें/सौजन्‍यपूर्ण सुविधाएं निशुल्‍क जारी की जाएंगी।
3. पहली बार 20 या 50 पन्नों वाली सीटीएस (2000) मानक चेकबुक नि: शुल्क उपलब्ध. तत्पश्चात रुपये 2 / - हर चेक के लिए शुल्क लागू होगा जिन बचत बैंक खातेमें पिछली तिमाहीके अंतमें रुपये 25000 / -या उससे ज्यादा  QAB होगा. तथा जिन बचत बैंक खातेमें पिछली तिमाहीके अंतमें रुपये 25000 / -या उससे कम QAB होगा उनको रुपये 3 / - हर चेक के लिए शुल्क लागू होगा. इमरजेंसी चैक अनुरोध (10 पत्ते सेट): रुपये 3 / - प्रति पन्ना शुल्क लागू होगा|

मूलभूत बचत बैंक जमा खाता

प्रयोजन
आम आदमी को, बिना लागत के खाता खोलने और उसे चलाने हेतु समर्थ बनाना
पात्रता
जैसा नियमित बचत बैंक खातों पर लागू होता है।
के वाई सी आवश्यकता
खाता के वाई सी का पालन करेगा।
खाता परिचालन का तरीका-एकल, संयुक्त अथवा ई या एस , एफ़ या एस, कोई या उत्तरजीवी आदि सुविधाएं
किस शाखा मे उपलब्ध है-सभी शाखाओं में
न्यूनतम जमा राशि कोई नहीं
अधिकतम बैलेंस/राशि-कोई ऊपरी सीमा नहीं
ब्याज दर-जैसा बचत खातों पर लागू
खाते मे परिचालन के प्रकार
चेक बुक इश्यू की जाएगी
एटीएम सह डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
खातों की संख्या- यदि ग्राहक ने मूलभूत बचत बैंक खाता खोला है तो वह दूसरा बचत बैंक खाता नहीं रख सकता है।
यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है तो उसे मूलभूत बचत बैंक खाता खोलने के एक महीने के अंदर बंद करना होगा।
सर्विस चार्ज/सेवा प्रभार
निम्न प्रकार की न्यूनतम सेवाएँ : एटीएम सह डेबिट कार्ड फ्री इश्यू किया जाएगा और वार्षिक रख रखाव प्रभार नहीं लगाया जाएगा।
एनईएफ़टी/आरटीजीएस जैसे एलेक्ट्रानिक माध्यमों से धन प्राप्ति/जमा नि: शुल्क ।
महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा। इसके बाद नियमित बचत बैंक खाते पर लाग्ने वाला प्रभार लागू होगा।
केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा आहरित चेको की जमा/वसूली नि: शुल्क होगी।
बैंक की शाखाओं पर जमा नि: शुल्क होगा।
अपरिचालित खाते को पुन: चालू करने के लिए कोई शुल्क नहीं।
जिन सेवाओ को ऊपर शामिल नहीं किया गया है उनके लिए प्रभार
जिन सेवाओ को ऊपर शामिल नहीं किया गया है उनके लिए नियमित प्रभार लागू होगा
लेखन सामग्री
खाता खोलने के लिए सरलीकृत खाता खोलने का फार्म प्रयोग किया जाएगा।
प्रतिबन्ध
  • महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा।
  • मूलभूत बचत बैंक खाता धारक कोई दूसरा बचत खाता नहीं खोल सकता है। यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है तो उसे मूलभूत बचत बैंक खाता खोलने के एक महीने के अंदर बंद करना होगा।
  • सिर्फ बेसिक एटीएम सह डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
  • तथापि, निर्धारित सेवा प्रभार लेकर 4 से अधिक नामे लेन-देन जैसी सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।
  • निर्धारित प्रभार के भुगतान पर अलग प्रकार के एटीएम कार्ड इश्यू किए जा सकते हैं।
  • जिन सेवाओ को ऊपर शामिल नहीं किया गया है उनके लिए नियमित प्रभार लागू होगा।
  • महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा। इसके बाद नियमित बचत बैंक खाते पर लाग्ने वाला प्रभार लागू होगा।
  • कोई न्यूनतम सीमा नहीं।
  • एनईएफ़टी/आरटीजीएस जैसे एलेक्ट्रानिक माध्यमों से धन प्राप्ति/जमा नि: शुल्क होगा ।
  • केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा आहरित चेको की जमा/वसूली नि: शुल्क होगी।
  • तथापि, निर्धारित सेवा प्रभार लेकर 4 से अधिक नामे लेन-देन जैसी सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।
  • निर्धारित प्रभार के भुगतान पर अलग प्रकार के एटीएम कार्ड इश्यू किए जा सकते हैं।

लघु खाता

प्रयोजन
आम आदमी को, बिना लागत के खाता खोलने और उसे चलाने हेतु समर्थ बनाना
पात्रता
जैसा नियमित बचत बैंक खातों पर लागू होता है।
के वाई सी आवश्यकता, खाता के वाई सी संबंधी रियायत
खाता परिचालन का तरीका - एकल, संयुक्त अथवा ई या एस , एफ़ या एस, कोई या उत्तरजीवी आदि सुविधाएं
किस शाखा मे उपलब्ध है विशेषीकृत शाखाओं अर्थात पीबी शाखाएँ, एसपी शाखाएँ, एमसीजी/सीएजी शाखाओं को छोड़कर सभी शाखाओं में
न्यूनतम जमा राशि - कोई नहीं
अधिकतम बैलेंस/राशि रु.50,000/
ब्याज दर जैसा बचत खातों पर लागू
खाते मे परिचालन के प्रकार
चेक बुक इश्यू की जाएगी
एटीएम सह डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
सर्विस चार्ज/सेवा प्रभार
निम्न प्रकार की न्यूनतम सेवाएँ :
एटीएम सह डेबिट कार्ड फ्री इश्यू किया जाएगा और वार्षिक रख रखाव प्रभार नहीं लगाया जाएगा।
महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा। इसके बाद नियमित बचत बैंक खाते पर लाग्ने वाला प्रभार लागू होगा।
एनईएफ़टी/आरटीजीएस जैसे एलेक्ट्रानिक माध्यमों से धन प्राप्ति/जमा नि: शुल्क ।
केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा आहरित चेको की जमा/वसूली नि: शुल्क होगी।
बैंक की शाखाओं पर जमा नि: शुल्क होगा।
अपरिचालित खाते को पुन: चालू करने के लिए कोई शुल्क नहीं।
जिन सेवाओ को ऊपर शामिल नहीं किया गया है उनके लिए प्रभार
जिन सेवाओ को ऊपर शामिल नहीं किया गया है उनके लिए नियमित प्रभार लागू होगा
लेखन सामग्री खाता खोलने के लिए सरलीकृत खाता खोलने का फार्म प्रयोग किया जाएगा।
खाता खोलने की प्रक्रिया - बचत बैंक खाता खोलने की सामान्य प्रक्रिया
प्रतिबन्ध
एक वित्त वर्ष मे कुल जमा राशि रु.1.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
किसी एक महीने मे कुल आहरण और अंतरण का योग रु.10,000/ से अधिक नहीं होना चाहिए।
इस खाते मे बैलेंस राशि किसी भी समय रु.50,000/ से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जब तक आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेजों के आधार पर ग्राहक की पहचान असंदिग्ध रूप से स्थापित नहीं हो जाती है तब तक लघु खातों मे विदेशी मुद्रा विप्रेषण की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
लघु खाता प्रारम्भ मे 12 महीनों तक चलता रहेगा और उसके बाद खाता धारक बैंक के समक्ष यदि यह प्रमाण प्रस्तुत करता है कि उसने आधिकारिक रूप से मान्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे रखा है तो खाता अगले 12 महीनों तक और चलता रहेगा। इस तरह रियायत अवधि प्रावधान की समीक्षा 24 महीने बाद की जाएगी। सीबीएस मे 12/24 महीने की अवधि पर एक "स्टाप" का प्रावधान किया जाएगा जिसे उपरोक्त समीक्षा के बाद होम ब्रांच द्वारा हटा दिया जाएगा।
महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा। इसके बाद नियमित बचत बैंक खाते पर लगने वाला प्रभार लागू होगा।
सिर्फ बेसिक एटीएम सह डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
लघु खाते को नियमित बचत खाते मे बदलने का काम, धारक द्वारा केवाईसी मानदंडों के पूरा किए जाने के बाद होम ब्रांच द्वारा किया जाएगा।
तथापि, निर्धारित सेवा प्रभार लेकर 4 से अधिक नामे लेन-देन जैसी सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।
लघु खाता प्रारम्भ मे 12 महीनों तक चलता रहेगा और उसके बाद खाता धारक बैंक के समक्ष यदि यह प्रमाण प्रस्तुत करता है कि उसने आधिकारिक रूप से मान्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे रखा है तो खाता अगले 12 महीनों तक और चलता रहेगा। इस तरह रियायत अवधि प्रावधान की समीक्षा 24 महीने बाद की जाएगी। सीबीएस मे 12/24 महीने की अवधि पर एक "स्टाप" का प्रावधान किया जाएगा जिसे उपरोक्त समीक्षा के बाद होम ब्रांच द्वारा हटा दिया जाएगा।
सिर्फ बेसिक एटीएम सह डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
इस खाते मे बैलेंस राशि किसी भी समय रु.50,000/ से अधिक नहीं होनी चाहिए।
किसी एक महीने मे कुल आहरण और अंतरण का योग रु.10,000/ से अधिक नहीं होना चाहिए।
एक वित्त वर्ष मे कुल जमा राशि रु.1.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महीने मे अधिकतम चार आहरण की अनुमति होगी जिसमें, अपने बैंक और दूसरे बैंक के एटीएम से किया आहरण शामिल होगा। इसके बाद नियमित बचत बैंक खाते पर लगने वाला प्रभार लागू होगा।
जब तक आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेजों के आधार पर ग्राहक की पहचान असंदिग्ध रूप से स्थापित नहीं हो जाती है तब तक लघु खातों मे विदेशी मुद्रा विप्रेषण की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
एनईएफ़टी/आरटीजीएस जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से धन प्राप्ति/जमा नि: शुल्क होगा ।
केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा आहरित चेको की जमा/वसूली नि: शुल्क होगी।
न्यूनतम बैलेंस का कोई प्रावधान नहीं।
एटीएम सह डेबिट कार्ड पर कोई वार्षिक मेंटीनेंस प्रभार नहीं लगेगा।

सावधि जमा खाता

विशेषताएं
जमाराशि की अवधि 7 दिनों से 10 वर्ष तक है।
जमा राशि : न्‍यूनतम : रू1000/- अधिकतम : कोई सीमा नहीं
ब्‍याज का भुगतान मासिक/त्रैमासिक/कलैंडर त्रैमासिक के आधार पर आपकी आवश्‍यकतानुसार किया जाएगा।
मासिक अंतराल पर ब्‍याज का भुगतान बट्टागत दर से किया जाएगा।
इसके बाद ब्‍याज दर में चाहे कोई भी परिवर्तन हो ब्याज का भुगतान संविदागत दर से किया जाएगा।
व़रिष्‍ठ नागरिकों को 0.25% अतिरिक्‍त ब्‍याज दरएक साल से अधिक और दस हज़ार या अधिक राशि पर
मूल जमाराशि के 90% तक ॠण/ओडी उपलब्‍ध।
समयपूर्व भुगतान :
रू.15 लाख और अधिक परंतु रू.1 करोड़ से कम (एकल जमा), बशर्ते जमा 7 दिनों तक रही हो, एक वर्ष की अवधि से कम की जमाओं के समयपूर्व भुगतान पर कोई आर्थिक दंड नहीं।
अन्‍य मामलों में 0.50% का आर्थिक दंड लगेगा।
यदि परिपक्‍वता अनुदेश नहीं दिए गए हैं तो स्‍वतः नवीनीकरण की प्रक्रिया होगी।
टीडीआर को एसटीडीआर में और इसके विपरीत बदलवाने की छूट है।
नामांकन सुविधा उपलब्‍ध है और इसके करने की सलाह दी जाती है।
यदि फार्म 15जी/15एच नहीं दिया गया है तो प्रचलित दर से स्रोत पर आयकर काटा जाएगा।
स्रोत पर आयकर कटौती आयकर नियमानुसार की जाएगी यदि प्रति शाखा एक वित्‍तीय वर्ष में प्रति ग्राहक रू 10000/- से अधिक ब्‍याज का भुगतान किया गया हो अथवा उपचित ब्‍याज हो या पुनर्निवेश किया गया हो।
टीडीआर को किसी बचत बैंक अथवा चालू खाते से लिंक किया जा सकता है जिससे आप आवधिक आधार पर ब्‍याज ले सकें।
टीडीएस का भुगतान, यदि कोई है, लिंक खाते से जब भी देय होगा सरकार को कर दिया जाएगा।
स्‍वतः नवीनीकरण
स्‍वतः नवीनीकरण उसी स्थिति में होगा, यदि सावधि जमा खाता खोलते समय अथवा जमा की परिपक्‍वता से पूर्व किसी भी समय परिपक्‍वता अनुदेश नहीं दिए गए हों।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें
1. इसके बाद ब्‍याज दर में चाहे कोई भी परिवर्तन हो ब्याज का भुगतान संविदागत दर से किया जाएगा।
2. जमाराशि की अवधि 7 दिनों से 10 वर्ष तक है।
3. मूल जमाराशि के 90% तक ॠण/ओडी, टीडीआर दर से 0.50% अधिक पर दिया जाएगा।
4. एक साल से ऊपर के सभी अन्य मामलों में, समय से पहले वापसी के मामले में, जमा राशि  बैंक में जितने अवधी के लिए होगी उस ब्याजदरसे 0.50% नीचे या अनुबंधित दर के नीचे 0.50 % जो भी कम हो लागू होगा. 7 दिन या उससे कम अवधी के जमा राशि  पर कोई ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा.
5. ब्‍याज का भुगतान मासिक अंतराल पर बट्टागत दर से किया जाएगा।
6. ब्‍याज का भुगतान कलैंडर त्रैमासिक के आधार भी किया जा सकता है।
7. यदि फार्म 15जी/15एच नहीं दिया गया है तो प्रचलित आयकर दर पर स्रोत से आयकर की कटौती की जाएगी।
8. यदि परिपक्‍वता अनुदेश नहीं दिए गए हैं तो स्‍वतः नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
एसबीआई कर बचत योजना, 2006
विशेषताएं
आय कर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के अंतर्गत कर लाभ।
अवधि : न्यूधनतम 5 वर्ष – अधिकतम 10 वर्ष।
वरिष्ठन नागरिकों को 0.25% अतिरिक्त ब्यािज दर।
तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज।
5 वर्ष की लॉक-इन अवधि
नामांकन सुविधा उपलब्धा
पात्रता
निवासी कर निर्धारिती स्वयं के लिए व्यक्तिगत रूप में अथवा हिंदु अभिभाज्य परिवार का मुखिया/ कर्ता के रूप में जिसके पास स्थांयी खाता संख्याय है। वरिष्ठ नागरिक कर्ता और एचयूएफ को अतिरिक्तक 0.25% ब्याज दर का लाभ नहीं मिलता है।
जमा राशि
न्यूतनतम जमा : रू 1000/- अथवा इसके गुणकों में।
अधिकतम जमा : एक वर्ष में रू 1,50,000/- से अधिक नहीं।
खाते का प्रकार
सावधि जमा (टीडी) खाता / विशेष सावधि जमा(एसटीडी) खाता
अ‍वधि
न्यूनतम अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम 10 वर्ष है।
ब्‍याज दर
सावधि जमा के समान लागू ।
समय पूर्व आहरण
जारी होने की तारीख से पांच वर्ष की समाप्ति से पूर्व सावधि जमा का नकदीकरण नहीं किया जा सकता है।
ऋण सुविधा
ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं है। जमाराशि को बैंक में किसी अन्य ऋण के लिए गिरवी नहीं रखा जा सकता है।
अति महत्वपूर्ण शर्तें एवं निबंधन
न्यू‍नतम जमा : रू 1000/- अथवा इसके गुणकों में।
अधिकतम जमा : एक वर्ष में रू 1,50,000/- से अधिक नहीं।
अवधि : न्यूानतम 5 वर्ष – अधिकतम 10 वर्ष।
वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% अतिरिक्त ब्यािज दर।
समयपूर्व आहरण: जारी होने की तारीख से पांच वर्ष की समाप्ति से पूर्व अनुमति नहीं।
तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज।
5 वर्ष की लॉक-इन अवधि

विशेष सावधि जमाएं(पुनर्निवेश योजना)

विशेषताएं
  • जमा की अवधि 6 माह से 10 वर्ष तक।
  • तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्‍याज एवं परिपक्‍वता के समय भु्गतान।
  • अन्‍य सभी विशेषताएं सावधि जमा जैसी ही हैं।
  • एसटीडीआर को किसी बचत बैंक अथवा चालू खाते से लिंक किया जा सकता है जिससे टीडीएस का भुगतान जब भी देय हो सरकार को किया जा सकता है।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें
1. इसके बाद ब्‍याज दर में चाहे कोई भी परिवर्तन हो, ब्‍याज का भुगतान संविदागत दर से किया जाएगा।
2. जमाराशि की अवधि 6 माह से 10 वर्ष तक है।
3. मूल जमाराशि के 90% तक ॠण/ओडी तथा उपचित ब्याज एसटीडीआर दर से 0.50% अधिक।
4. एक साल से ऊपर के सभी अन्य मामलों में, समय से पहले वापसी के मामले में, जमा राशि  बैंक में जितने अवधी के लिए होगी उस ब्याजदरसे 0.50% नीचे या अनुबंधित दर के नीचे 0.50 % जो भी कम हो लागू होगा. 7 दिन या उससे कम अवधी के जमा राशि  पर कोई ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा|
5. ब्‍याज का भुगतान तिमाही अंतराल पर और मूल खाते में जमा किया जाएगा।
6. यदि फार्म 15जी/15एच नहीं दिया गया है तो प्रचलित आयकर दर से स्रोत पर आयकर की कटौती की जाएगी।
7. यदि परिपक्‍वता अनुदेश नहीं दिए गए हैं तो स्‍वतः नवीनीकरण प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

आवर्ती जमा

विशेषताएं

  • रू.10/- के गुणकों में मासिक जमा(न्‍यूनतम रू100/– अधिकतम कोई सीमा नहीं।
  • न्‍यूनतम अवधि 12 माह, अधिकतम 120 माह।
  • आवर्ती जमा की अवधि के लिए ब्‍याज की दर, बैंक के टीडीआर/एसटीडीआर पर लागू दर।
  • आवर्ती जमा खाते की जमा राशि के 90% तक ॠण/ओवरड्राफ्ट उपलब्‍ध है।
  • टीडीएस लागू नहीं।
  • जितनी अवधि तक जमाराशि बैंक के पास पड़ी थी उस अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर से 0.50% कम पर परिपक्‍वता पूर्व आहरण की अनुमति।
  • आवर्ती जमा खाते की बकाया राशि पर ॠण/ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्‍ध है।
  • मासिक किस्‍तें जमा न करने पर अर्थदंड निम्‍नानुसार होगा :
  • 5 वर्ष और कम की अ‍वधि के खाते के लिए– रू1.50/- प्रति रू100/-प्रतिमाह।
  • 5 वर्ष से अधिक की अवधि के खाते हेतु रू 2/- प्रति रू100/- प्रतिमाह।
  • पासबुक जारी की जाती है।
  • परिपक्‍वता राशि के निपटान संबंध में अधिदेश खाता खोलते समय अनिवार्य रूप से दिया जा सकता है।
  • नामांकन सुविधा उपलब्‍ध है और इसे उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण नियम एवं शर्तें
1. रू.10/- के गुणकों में मासिक जमा(न्‍यूनतम रू100/– अधिकतम कोई सीमा नहीं।
2. न्‍यूनतम अवधि 12 माह, अधिकतम 120 माह।
3. आवर्ती जमा की अवधि के लिए ब्‍याज की दर, बैंक के टीडीआर/एसटीडीआर पर लागू दर।
4. जितनी अवधि तक जमाराशि बैंक के पास पड़ी थी उस अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर से 0.50% कम पर परिपक्‍वता पूर्व आहरण की अनुमति।
5. आवर्ती जमा खाते की बकाया राशि पर ॠण/ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्‍ध है।
6. टीडीएस लागू नहीं।
7. मासिक किस्‍तें जमा न करने पर अर्थदंड निम्‍नानुसार होगा :
5 वर्ष और कम की अ‍वधि के खाते के लिए– रू1.50/- प्रति रू100/-प्रतिमाह।
5 वर्ष से अधिक की अवधि के खाते हेतु रू 2/- प्रति रू100/- प्रतिमाह।
8. पासबुक जारी की जाती है

एसबीआई फ्लैक्सी जमा योजना

विशेषताएं
अवधि: न्‍यूनतम – 5 वर्ष, अधिकतम – 7 वर्ष
धनराशि एक माह के दौरान किसी भी समय और कितनी ही बार जमा की जा सकती है।
न्‍यूनतम जमा राशि: रू 5000/- प्रति वित्‍तीय वर्ष ( अतिरिक्‍त रू 500/- के गुणकों में)। अधिकतम जमा राशि : एक वित्‍तीय वर्ष में रू 50000/-।
किसी भी समय एक बार में रू 500/- न्‍यूनतम, एक माह के दौरान कभी भी और कितनी भी बार धनराशि जमा की जा सकती है।
न्‍यूनतम जमाराशि के भुगतान में चूक करने पर रू 50/- प्रति वित्तीय वर्ष आर्थिक दंड होगा।
ब्‍याज दर : वही जो सावधि जमा पर लागू है।
ब्‍याज टीडीएस के अध्याधीन देय होगा।
ब्‍याज दर का भुगातान, इसके बाद ब्‍याज दर में परिवर्तन होने पर भी, संविदागत दर से ही किया जाएगा।
परिपक्‍वतापूर्व आहरण : परिपक्‍वतापूर्व आहरण के मामले में, बैंक के पास जमाराशि पर जमा की अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर से 0.50% कम दर लागू होगी।
सावधि जमा के समान ही ॠण सुविधा।
नामांकन सुविधा उपलब्‍ध और ऐसा करने की सलाह दी जाती है।
अति महत्‍त्‍वपूर्ण निबंधन एवं शर्तें
1. ब्‍याज दर का भुगातान, इसके बाद ब्‍याज दर में परिवर्तन होने पर भी, संविदागत दर से ही किया जाएगा।
2. अवधि: न्‍यूनतम – 5 वर्ष, अधिकतम – 7 वर्ष
3. न्‍यूनतम जमा राशि: रू 5000/- प्रति वित्‍तीय वर्ष (अतिरिक्‍त रू 500/- के गुणकों में) एक बार में न्यूनतम रू 500/-.
4. धनराशि एक माह के दौरान किसी भी समय और कितनी ही बार जमा की जा सकती है। न्‍यूनतम जमाराशि के भुगतान में चूक होने पर रू 50/- प्रति वित्तीय वर्ष आर्थिक दंड होगा।
5. अधिकतम जमा राशि : एक वित्‍तीय वर्ष में रू 50,000/-।
6. स्रोत पर कर कटौती - ब्‍याज टीडीएस के अध्याधीन देय होगा।
7. परिपक्‍वतापूर्व आहरण : परिपक्‍वतापूर्व आहरण के मामले में, बैंक के पास जमाराशि पर जमा की अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर से 0.50% कम दर लागू होगी।
8. सावधि जमा के समान ही ॠण सुविधा

एस बी आई कैप गेन्स प्लस (कैपिटल गेन स्कीम 1988)

क्या आपने संपत्ति बेची है? आने वाले समय मे आप आवासीय संपत्ति या किसी ऐसी निर्दिष्ट आस्ति मे जो आपको दीर्घावधि मे कैपिटल गेन्स टेक्स# से छूट दिला सके मे उक्त राशि को निवेश करना चाहते हैं तो प्रस्तावित राशि को आप केपिटल गेन्स टेक्स योजना 1988 के तहत भारतीय स्टेट बैंक की कैप गेन्स प्लस मे जमा करें ।
बिक्रय के क्रमश: 2 या 3 वर्ष मे आवासीय संपत्ति खरीदना या बनाना चाहते हैं।
जैसा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 2(14) मे परिभाषित है।
पात्र आवेदक
निवासी व्यक्ति , व्यक्तियों का समूह
गैर वैयक्तिक, जैसे अविभाजित हिन्दू परिवार , सम्पूर्ण स्वामित्व वाली फर्म,पार्टनरशिप फर्म, कंपनियाँ, व्यक्तियों का संघ।
अनिवासी भारतीय, कर-मूल्यांकन वाले असाधारण निवासी,, कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति, जिनके केपिटल गेन्स पर भारत मे कर लगता है।
न्यूनतम राशि
सावधि जमा मामले मे रु.1000/
अधिकतम राशि
कोई उच्चतम सीमा नहीं
जमा अवधि'
मूल आस्ति के हस्तांतरण की तिथि से, निम्नानुसार अधिकतम 2/3 वर्ष
2 वर्ष – यदि कैपिटल गेन धारा 54बी, 54एफ़, 54जी के अंतर्गत हो।
3 वर्ष – यदि कैपिटल गेन धारा 54बी, 54डी के अंतर्गत हो।
व्याज दर
जैसा सामान्य बचत खाते या परिपक्वता अवधि के अनुसार सावधि जमा व्याज लगाया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों को कोई अतिरिक्त व्याज लाभ नहीं।
कवरेज
ग्रामीण शाखाओं को छोड़कर यह योजना सभी शाखाओं पर उपलब्ध है।
कोई अधिकतम सीमा नहीं
परिपक्वता पूर्व भुगतान
सावधि जमा का परिपक्वता पूर्व भुगतान तभी किया जा सकता है जब उस संबन्धित क्षेत्र का आयकर अधिकारी इस आशय का स्पष्ट प्राधिकार पत्र / प्रमाणपत्र दे तथा यह भुगतान प्राधिकार पत्र मे उल्लिखित शर्तों के अनुसार होगा।
ऋण सुविधा
इस जमा राशि पर कोई ऋण सुविधा नहीं है। यह सावधि जमा, किसी गैर निधि आधारित के लिए मार्जिन मनी के रूप मे या निधि आधारित के लिए समपार्श्विक के रूप प्रयोग नहीं की जा सकती है।
खाता अंतरण
खाता एक शाखा से दूसरे शाखा मे अंतरित किया जा सकता है।
डुप्लीकेट पासबुक या रसीद जारी करना
पासबुक या रसीद के गायब या नष्ट होने की स्थिति मे, इस आशय का आवेदन करने पर शाखा दूसरी पास बुक या रसीद जारी कर सकती है।
नोट : कैप गेन्स प्लस स्कीम के तहत खोले गए सावधि जमा खाते मे, सामान्य सावधि खाते या विशेष सामान्य सावधि खाते की तरह स्वत: नवीनीकरण की सुविधा नहीं होती है। परिपक्वता अवधि के बाद कैप गेन्स प्लस स्कीम के तहत खोले गए सावधि जमा खाते या विशेष सामान्य सावधि खाते की परिपक्वता राशि कैप गेन्स प्लस स्कीम के अंतर्गत खोले गए बचत बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है।
2. न्‍यूनतम अवधि 12 माह, अधिकतम 120 माह।
3. आवर्ती जमा की अवधि के लिए ब्‍याज की दर, बैंक के टीडीआर/एसटीडीआर पर लागू दर।
4. जितनी अवधि तक जमाराशि बैंक के पास पड़ी थी उस अवधि के लिए लागू ब्‍याज दर से 0.50% कम पर परिपक्‍वता पूर्व आहरण की अनुमति।
5. आवर्ती जमा खाते की बकाया राशि पर ॠण/ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्‍ध है।
6. टीडीएस लागू नहीं।
7. मासिक किस्‍तें जमा न करने पर अर्थदंड निम्‍नानुसार होगा :
5 वर्ष और कम की अ‍वधि के खाते के लिए– रू1.50/- प्रति रू100/-प्रतिमाह।
5 वर्ष से अधिक की अवधि के खाते हेतु रू 2/- प्रति रू100/- प्रतिमाह।
8. पासबुक जारी की जाती है|
अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क की जा सकती है|

स्रोत: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, दैनिक समाचार, बैंक पत्रिका|

latest updates

latest updates

Random Posts