Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कैसे बनाये अपनी वेबसाइट बनाएं और घर बैठे कमाएं ??

Google India ने हाल ही में घोषणा कि है अब वो Google Adsense के लिए Hindi Language को भी सपोर्ट करेंगे और जाहिर सी बात है इसके लिए Hindi language में blogs or website चलाने वालों के लिए ये एक Good news है क्योकि इसके साथ ही उन website owners or bloggers के लिए कमाई का एक जरिया खुल गया है जो Hindi के साथ काम करना अधिक सहज महसूस करते है लेकिन फिर भी अधिक Visitors होने के बावजूद वो अपनी website or blogs से कोई खास income नहीं बना पा रहे थे और जो लोग इसके बारे में अधिक नहीं जानते उन्हें बता दूँ कि Google adsense क्या है ? ये असल में गूगल Ads इकाई का एक हिस्सा है जो आपको अपनी website पर Ads दिखाने के लिए आपको भुगतान करता है और उदाहरण के लिए आप जब भी Internet पर कोई website पर जाते है आपको तरह तरह के Ads देखने को मिलते है और इन्ही Ads के लिए उन website संचालको को भुगतान किया जाता है ।

Earn money with Hindi website

अब सवाल ये है कि क्या आप भी Internet पर अपनी website बना कर अपने लिए online earning का जरिया बना है सकते है तो जवाब है हाँ आप ये कर सकते है अगर आपको किसी खास विषय पर जानकारी है जैसे कि -राजनीति, साहित्य, टेक्नोलॉजी ,प्रेम ,ज्योतिष ,Mobile,कंप्यूटर या कोई भी अन्य विषय  जिस पर आप अच्छे से लिख सकते है और उसे दुनिया के साथ बाँटने के साथ साथ आप अपनी website पर Ads दिखाने के लिए भुगतान ले सकते है बस आप का कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि वो रुचिकर हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी website को विजिट करें और जितने ज्यादा लोग आपकी website पर आएंगे उतनी ही अधिक earning आप बना पाएंगे फिर चाहे आपकी website Hindi में हो या English में  ।

अब आप में से कुछ लोग ये सोच रहे होंगे की website बनाना और उसे अपडेट करना किसी बड़े तकनीकी स्तर का काम है तो जरा रुकिए !! मैं आपको बता दूँ कि ये बेहद आसान है थोड़ी सी मेहनत साथ आप आसानी से ये कर सकते है बल्कि अगर आप एंड्राइड या विंडोज या कोई भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप ये बड़ी आसानी से अपने Mobile से भी अपडेट कर सकते है इसलिए इस नए साल के शुभ अवसर पर मैंने और हमारी टीम ने सोचा है कि क्यों न English की तरह हमारी Hindi का भी Internet की दुनिया में वर्चस्व हो इसलिए गाइड टू इंडिया के रीडर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि यदि आप स्टूडेंट है या किसी स्कूल के हेड है या फिर किसी संस्था के प्रमुख है और Internet का अच्छा इस्तेमाल करते है और अपनी website बनवाना चाहते है लेकिन बजट की समस्या है तो आप बहुत ही कम खर्चे में ये करवा सकते है  यानि अपनी website या ब्लॉग बनवा सकते है क्योकि एक अच्छी website या ब्लॉग से आप 15-20 हजार रूपये per month कमा सकते है |

latest updates

latest updates

Random Posts