नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया धीरे -2 ही सही लेकिन अपने मंजिल की तरफ
बढ़ रही है। अब तक तो लगभग हर जिले में नियुक्ति पत्र बितरण की
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कुछ जिले में तो ख़त्म हो गयी है। जिन लोगो को
नियुक्ति पत्र मिल चुका है उनको संगठन की तरफ से ढेर सारी बधाईया।और जो
लोग waiting में है उनको अग्रिम बधाइयाँ।
दोस्तों दूसरा चक्र नियुक्ति पत्र वितरण का 29 jan से शुरू होने जा रहा है। सभी डाइट से जितने लोग नियुक्ति पत्र ले चुके है उनका डेटा scert आएगा और फिर उसे अपडेट किया जायेगा, उन्हें अन्य जिले जहाँ से कॉन्सल्लिंग कराई है और वहाँ पर प्रथम चक्र में उनके अंक से अधिक चयनित cutt off चला गया था इस दूसरे चक्र में ऐसे लोगो का नाम चयनित cutt off में आने के बावजूद cutt कर दिया जायेगा।
और ऐसे साथी जो कम टेट अंक की वजह से इस 72825 की प्रक्रिया में नियुक्ति प्रक्रिया नही आ पा रहे है। ऐसे साथी विश्वास और धैर्य बनाये रखे 25 feb को मा0 सुप्रीम कोर्ट पूरे 3 लाख पदों के समायोजन का आदेश करेगा। वर्तमान समय में ऐसे साथी 3 lacs के समायोजन जो साथी आगे बढ़ कर कुछ प्रयास कर रहे है, उनके हौसला आफजाई के लिए उनका समर्थन करे। मैं विश्वाश दिलाता हूँ 3 lacs के समायोजन में आर्थिक या विधिक यानि seniour एडवोकेट्स की कमी नही आने देंगे हम लोग।
नोट- साथियो फर्जी कैंडिडेट यदि नियुक्ति पत्र प् जा रहा है। लेकिन उसका चयनित सूची में नाम नही है।उसका विवरण दें उनको scert में मौजूद डेटा से मिलान करवाएंगे हम लोग कल हरदोई जिले का एक मामला सामने आने पर हमने मनोज सर से बात की तो उन्होंने तत्काल हरदोई के प्रिंसिपल से बात की तो और कहा priciple ने चयन समिति ने ऐसे किसी नाम से नियक्ति पत्र नही दिया है तो हमने उसके पास नियुक्ति पत्र होने की बात कही और स्कूल का नाम बताया तो उन्होंने बताया कि वो ठगी का शिकार हो गया है।हरदोई जिले की चयन समिति से इस नाम से किसी भी व्यक्ति को नियुक्ति पत्र नही मिला है।इसलिए सतर्क और निश्चिन्त रहे कोई भी गलत व्यक्ति हमारा हक़ नही मार सकता।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
दोस्तों दूसरा चक्र नियुक्ति पत्र वितरण का 29 jan से शुरू होने जा रहा है। सभी डाइट से जितने लोग नियुक्ति पत्र ले चुके है उनका डेटा scert आएगा और फिर उसे अपडेट किया जायेगा, उन्हें अन्य जिले जहाँ से कॉन्सल्लिंग कराई है और वहाँ पर प्रथम चक्र में उनके अंक से अधिक चयनित cutt off चला गया था इस दूसरे चक्र में ऐसे लोगो का नाम चयनित cutt off में आने के बावजूद cutt कर दिया जायेगा।
और ऐसे साथी जो कम टेट अंक की वजह से इस 72825 की प्रक्रिया में नियुक्ति प्रक्रिया नही आ पा रहे है। ऐसे साथी विश्वास और धैर्य बनाये रखे 25 feb को मा0 सुप्रीम कोर्ट पूरे 3 लाख पदों के समायोजन का आदेश करेगा। वर्तमान समय में ऐसे साथी 3 lacs के समायोजन जो साथी आगे बढ़ कर कुछ प्रयास कर रहे है, उनके हौसला आफजाई के लिए उनका समर्थन करे। मैं विश्वाश दिलाता हूँ 3 lacs के समायोजन में आर्थिक या विधिक यानि seniour एडवोकेट्स की कमी नही आने देंगे हम लोग।
नोट- साथियो फर्जी कैंडिडेट यदि नियुक्ति पत्र प् जा रहा है। लेकिन उसका चयनित सूची में नाम नही है।उसका विवरण दें उनको scert में मौजूद डेटा से मिलान करवाएंगे हम लोग कल हरदोई जिले का एक मामला सामने आने पर हमने मनोज सर से बात की तो उन्होंने तत्काल हरदोई के प्रिंसिपल से बात की तो और कहा priciple ने चयन समिति ने ऐसे किसी नाम से नियक्ति पत्र नही दिया है तो हमने उसके पास नियुक्ति पत्र होने की बात कही और स्कूल का नाम बताया तो उन्होंने बताया कि वो ठगी का शिकार हो गया है।हरदोई जिले की चयन समिति से इस नाम से किसी भी व्यक्ति को नियुक्ति पत्र नही मिला है।इसलिए सतर्क और निश्चिन्त रहे कोई भी गलत व्यक्ति हमारा हक़ नही मार सकता।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
0 تعليقات