Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट मेरिट संघर्ष का दौर जारी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

दोस्तो जैसा की आप सबको सर्वविदित है टेट मेरिट संघर्ष का दौर जारी है और अग्रिम पक्ति के सभी टेट नेता अपने अपने नियुक्ति पत्र लेकर फेसबुक से एक एक करके नदारद हो चुके है इसलिए अब इस लडाई को हम सभी लो टेट मेरिट अभ्यर्थियों न सिर्फ मिलकर लडना है बल्कि विजय भी हासिल करनी है जरुरी है इस दिशा में सामूहिक रुप से सही दिशा में प्रयास करने की इसलिये यह जिम्मेदारी अब हम सबको मिलकर उठानी पडेगी क्योंकि यह संघर्ष का अंतिम दौर है
और सफलता हमसे बस कुछ कदम दूर है इस लिये अब हम सभी 97/105 अभ्यर्थियों को अपना सर्वस्व झौक देना है अगर अब चूक गये तो जिंदगी भर पछताना पडेगा ।इसलिये सुप्रीम कोर्टके आदेशानुसार सभी 97/105 काउंसलिंग कराये अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने के लिये सभी को एक जुट करके एक मंच पर लाने की आवश्यकता है ।इसी कडी मैं हमने आज पुवायाँ टेट संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पुवायाँ इंटर काँलेज के प्राँगण में एक बैठक आयोजित की और निम्नांकित बिंदुओ पर चर्चा की-
१-सभी 97/105 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिलाने हेतु सपा सरकार पर नियोजित तरीके से दबाब बनाया जाये।
२-3 फरवरी को लखनऊ बरादरी पार्क में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में अधिक सेअधिक संख्या में पहुँच कर संगठन को मजबूती देना तथा लीगल कमेटी के विचारों को जानना ।
३-काउंसलिंग कराये हुए टेट फर्जी अभ्यर्थियों को खोजने तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में।
४-सुप्रीम कोर्ट के 6 हफ्ते में दिये गये आदेश का पूर्ण रुप से पालन करने के संदर्भ में।।
उपयुक्त बिंदुओ पर सभी टेट मोर्चा सदस्यों ने अपनी सहमति जताई व एकजुट होने का संकल्प लिया और न्याय की इस अंतिम लडाई में पूर्ण जोश खरोश के साथ हर तरीके से सहयोग देने का सकल्प लिया 


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts