जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी
काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी
एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए
काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की
महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12
काउंटर बनाए गए थे।
जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।डायट में प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग करने को लगी भीड़। जागरण
You May also Like 72825 Primary Teacher Latest News :
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : डायट में सोमवार को प्रशिक्षुओं की चौथी काउंसलिंग हुई। इसमें लगभग 2600 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। तमाम अभ्यर्थी एक शहर से दूसरे शहर की दौड़ लगाने से परेशान दिखीं।1जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में जूनियर विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। डायट में विज्ञान व कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में विज्ञान वर्ग के 12 काउंटर बनाए गए थे। जबकि कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर किसी वर्ग के अभ्यर्थी को काउंसलिंग कराने की सुविधा थी। वहीं लाउडस्पीकर माध्यम से अभ्यर्थियों को निरंतर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। ताकि अभ्यर्थियों को भटकना न पड़े। कुछ अभ्यर्थी ने बताया कि अन्य जनपद की डायट से शाहजहांपुर में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डायट में बाहरी आवेदकों से टेंपो चालक मनमाने दाम वसूलते देखे गए। बस व ट्रेन, टैंपो, किराए की कार और बाइक से अभ्यर्थियों का आने का तांता लगा रहा। जो लोग अपनी कार से आए थे वह गाड़ी को दूर खेतों में खड़ी कर रहे थे। उपासना बघेल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से आई हैं। उनको यहां से तुरंत सीतापुर की डायट के लिए जाना है। उन्होंने शासन की नीतियों के प्रति खिन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार काउंसलिंग करा चुकी फिर चौथी काउंसलिंग कराने का क्या औचित्य है? सूची उनके पास है वह मेरिट के हिसाब से स्वयं चयन कर सकती थी। इससे अभ्यर्थियों का हजारों बर्बाद हो रहे हैं। वहीं बरेली की सीता त्रिवेदी ने कहा कि वह कानपुर से लखनऊ, हरदोई, खीरी होती हुई यहां पहुंची हूं और यहां से सीतापुर डायट में आज ही शामिल होना है। डायट प्रवक्ता रिपुदमन सिंह ने बताया कि चौथी काउंसलिंग के लिए 23 काउंटर लगाए गए हैं। काउंसलिंग के क्रम में सोमवार को लगभग 2300 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 1वहीं प्रवक्ता विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि महिला के समस्त वर्ण वर्ग की कला व विज्ञान विषय की काउंसलिंग हुई। चौथी काउंसलिंग में सामान्य में 105 व समस्त आरक्षित वर्ग में 97 मेरिट जा रही है। काउंसलिंग में डायट के राजकुमार तिवारी, सीमा आहूजा, रीता सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, विश्वास त्रिपाठी, अशोक मिश्र, हिमांचल शर्मा, राम सिंह, राममोहन वर्मा, कमलेश, सौरभ अवस्थी व एबीआरसी ने काउंसलिंग की।डायट में प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग करने को लगी भीड़। जागरण
You May also Like 72825 Primary Teacher Latest News :
- DRDO CHEIF AVINASH CHANDAR SACKED BY GOVERNMENT
- दो दिन में 1120 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग : 72825 Primary Teacher Latest News
- 72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग
- प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे
- तीन दिवसीय काउंसलिंग के तहत पहले दिन डायट पर 35 महिला अभ्यर्थी पहुंची : 72825 Primary Teacher Latest News
- पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं : 72825 Primary Teacher Latest News
- 72825 Primary Teacher Latest News : चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई
- 72825 Primary Teacher Latest News : काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी
- यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज की
- Teachers’ recruitment ‘politically motivated’ in many states, says study
- DIET ‘s Address and phone no for up primary teachers Recruitment
- 5th counseling UPTET 29334 junior science / math teacher, One extra counseling
- Recruitment Process for the UP Shiksha Mitra As Assistant Teacher 90000 Total Posts
- Madrasa student beaten and locked up for 2 days in Uttar Pradesh
- 72825 Primary Teacher Latest News - 82 नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन साल बाद यूपी बोर्ड पास का सर्टिफिकेट देगा
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
0 تعليقات