Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हरदोई नामांकन पर बीईओ, एबीआरसी को नोटिस

हरदोई। यू-डायस डाटा में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यार्थियों के नामांकन में भारी कमी पर परियोजना द्वारा नाराजगी जताई गई। इस पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व एबीआरसी से स्पष्टीकरण तलब किया है और विद्यालयोें के स्थलीय निरीक्षण की आख्या देने के निर्देश दिए हैं। इससे विभाग में हड़कंप मचा है।सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए भारत सरकार की ओर से एमआईएस डाटा फीड कराया जाता है।
उसी के आधर पर जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार होती है और जिले को योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसमें विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन, पेयजल, शौचालय, भवन, चहारदीवारी, बिजली, शिक्षक आदि का ब्योरा शामिल है। इसमें कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों से सांख्यिकी प्रपत्र पर निर्धारित कालम के अनुसार जानकारी मांगी जाती है। इसके लिए बीईओ से लेकर शिक्षक तक को प्रशिक्षित किया जाता है।
विद्यालयों से भरे हुए प्रपत्रों की कई स्तर पर जांच होती है। इस बार जब सभी विद्यालयों की फीडिंग की गई तो कई विद्यालयों में नामांकन कम दर्ज मिले। इस पर बीएसए डा. बृजेश मिश्र ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया था। राज्य परियोजना से भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई है। इस पर बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ समन्वयक से स्पष्टीकरण तलब किया है और उनको निर्देशित किया है कि 31 जनवरी तक विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करें और नामांकन कम होने का कारण सहित आख्या उपलब्ध कराएं। इससे विभाग में हड़कंप मचा है।
31 जनवरी तक स्थलीय निरीक्षण कर बीएसए ने मांगी आख्या



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts