Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियम फेल चल रहा धांधली का खेल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 10/02/2015

सिद्धार्थनगर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जब से शुरू हुई जिले का बीएसए कार्यालय मनमानी पर उतारू है। इसके लिए न तो नेशनल काउंसिलिंग टीचर्स एजूकेशन (एनसीटीई)का निर्देश माने रखता है, और न ही स्थानीय प्रशासन का कोई अंकुश ही इस पर है। सारे नियम फेल कर यह पूरी तरह से धांधली का खेल खेलने पर आमादा है।

बीएसए के मनमानी का आलम यह है कि विशेष आरक्षण में भी इनके द्वारा कटेगरी वार आरक्षण की व्यवस्था कर दी गई। अभ्यर्थियों ने हो हल्ला मचाया और जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो विशेष आरक्षण में संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई। आलम यह है कि कट आफ मेरिट के अनुसार बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची तक चस्पा नहीं हो रही। यही नहीं किस वर्ग में कितनी सीटें भर गई इसकी भी लिस्ट अभी तक नहीं बन सकी। पूंछने पर भी सिर्फ गोलमाल जवाब दिया जा रहा है। काउंसिलिंग से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक का जिम्मा उठाये बीएसए कार्यालय की कार्य प्रणाली पर अभ्यर्थियों द्वारा लगाये जा रहे आरोप चयन प्रक्रिया पर सवाल तो खड़ा ही कर रहे हैं।
......
क्या है निर्देश
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत नेशनल काउंसिलिंग टीचर एजूकेशन(एनसीटीई) का निर्देश है कि कट आफ मेरिट के सापेक्ष जिन भी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाये उनकी सूची डायट की वेबसाइट से लेकर एनसीटीई तक की वेबसाइट पर अपलोड़ की जाये। यही नहीं पारर्दिशता के दृष्टिगत किन किन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये गये उनका भी नाम पता व प्राप्तांक सभी कुछ वेबसाइट पर डालने का निर्देश है। यह काम अन्य जनपदों में तो हो रहा है पर यहां इस निर्देश का कोई मतलब नहीं है।
.....
़1256 को मिला नियुक्ति पत्र
दो चरणों की काउंसिलिंग तक में दो हजार सीटों के सापेक्ष अभी तक बीएसए कार्यालय 1256 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की बात तो कहता है पर वह यह बताने से कन्नी काट जा रहा कि किस वर्ग में कितनी सीटों पर नियुक्ति पत्र दिया गया। दो काउंसिलिंग के बाद भी वर्ग वार सीटों को न बताया जाना बीएसए क कार्यप्रणाली को संदिग्ध बताता है।
.......
टीईटी संघ ने खोला मोर्चा
बेसिक शिक्षा अधिकारी की मनमानी से हो रही प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन में धांधली को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। उसने जिलाधिकारी को ज्ञापन दे अब तक नियुक्त हुए लोगों की सूची न जारी करने के पीछे बीएसए की मंशा को संदिग्ध बताया है। संघर्स मोर्चा के जिला संयोजक विजय बहादुर राय का आरोप है कि टीईटी के फर्जी अंक पत्र पर करीब एक दर्जन लोगों को बीएसए द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसका खुलासा अब तक दिये गये नियुक्ति पत्र की सूची जारी करने के उपरांत किया जा सकता है। यही कारण है कि उनके द्वारा यह सूची जारी करने में हीलाहवाली की जा रही है।
........
नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली के आरोप तो लगते ही रहते हैं। नियुक्ति में पारदर्शिता का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सभी सूची एनसीटीई को प्रेषित की जाती है वेबसाइट पर लोड करना उनका कार्य है। फर्जी अंक पर नियुक्ति का आरोप गलत है। अब तक किस कटेगरी में कितनी सीटें भरी गई यह विवरण तैयार किया जा रहा है एक दो दिन में वह भी सूची परिषद कार्यालय को भेज दी जायेगी।
डा. कौशल किशोर
बीएसए, सिद्धार्थनगर

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts